Crores of Rupees In Account: कहते है कि, देना वाला जब भी देता है छप्पर फाड़ कर ! ऐसा ही चौंका देने वाला मामला सामने आया है जहां पर एक महिला के बैंक खाते में एक या 2 करोड़ नहीं पूरे 270 करोड़ गलती से आ गए। इतनी बड़ी ऱाशि खातें में आते ही महिला की जहां आंखे चकरा गई वहीं आगे कुछ कह नहीं सकी।
जानें किसके खाते में क्रेडिट हुए रूपए
आपको बताते चलें कि, यह घटना (Ruth Baloon) रुथ बैलून नाम की एक महिला के साथ हुई है जहां पर महिला के बैंक खाते में गलती से 270 करोड़ रुपए आ गए थे. फिर क्या था महिला ने ईमानदारी दिखाते हुए भारी भरकम धनराशि वापस भी कर दी। बताया जा रहा है कि, महिला डलास की रहने वाली है। इसे लेकर रूथ ने कहा कि,पहले तो लगा था किसी ने यह गिफ्ट किया है. इसके बाद उन्होंने बैंक को इस राशि के बारे में बताया था. तब बैंक ने रूथ को बताया था कि यह धनराशि उनके अकाउंट में गलती से आ गई है।
2019 में हुई थी चर्चा
आपको बताते चलें कि, रुथ बैलून नाम की महिला 2019 में चर्चा में बनी हुई थी, तब रूथ अमेरिका के टेक्सास में मौजूद डलास की जूते की दुकान में काम कर रही थीं. इस घटना को दो साल से ज्यादा का समय बीत चुका है. रूथ ने अब अपनी एक कंपनी खोल ली है और वह बच्चों को एन्टरटेनमेंट मुहैया कराती है. बच्चों के लिए पार्टी का आयोजन करती हैं। आपको बताते चलें कि, रूथ बैलून के साथ इस बिजनेस में दोस्त इवा ब्रांडेस पार्टनर हैं. बबल बस से वे बच्चों के लिए पार्टी करते हैं जिसमें बबल और फोम का स्प्रे किया जाता है. बच्चे खूब इंजॉय करते हैं।