Crorepati Scheme: सिर्फ एक बार निवेश और पाएं हर महीने 20,000 रुपये, इतने सालों में बन जाएंगे करोड़ों के मालिक!

Crorepati Scheme: महंगाई के इस दौर में हर किसी की चाह होती है कि एक स्थायी इनकम का जरिया हो, जिससे न केवल खर्च पूरे हों, बल्कि भविष्य के लिए बचत भी हो सके। ऐसे में SWP एक बेहद आकर्षक विकल्प बनकर उभरा है।

Crorepati Scheme

Crorepati Scheme

Crorepati Scheme: महंगाई के इस दौर में हर किसी की चाह होती है कि एक स्थायी इनकम का जरिया हो, जिससे न केवल खर्च पूरे हों, बल्कि भविष्य के लिए बचत भी हो सके। ऐसे में Systematic Withdrawal Plan (SWP) एक बेहद आकर्षक विकल्प बनकर उभरा है। यह एक ऐसी योजना है, जहां आप एकमुश्त पैसा निवेश कर हर महीने तयशुदा इनकम प्राप्त कर सकते हैं, वो भी बिना अपने मूलधन को खत्म किए। 

हर महीने ₹20,000 निकालें और फिर भी बढ़ता रहेगा आपका पैसा 

मान लीजिए आपने ₹50 लाख का एकमुश्‍त निवेश किया। अब आप अगले 25 वर्षों तक हर महीने ₹20,000 निकालते हैं। यानी 25 सालों में कुल ₹60 लाख निकाल लेंगे। लेकिन इसके बाद भी आपका कॉर्पस करीब ₹3 करोड़ तक पहुंच सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि बचे हुए पैसे पर हर महीने 10% सालाना रिटर्न मिलता रहेगा, जिससे आपकी कुल संपत्ति में लगातार इजाफा होगा। 

SIP से ज्यादा असरदार क्यों है SWP? 

SIP जहां नियमित निवेश की सुविधा देता है, वहीं SWP आपको एक बार निवेश करके जीवनभर इनकम पाने का मौका देता है। यही कारण है कि रिटायरमेंट प्लानिंग और लॉन्ग टर्म इनकम के लिए SWP को SIP से भी ज्यादा पावरफुल माना जाता है। 

कैसे काम करता है SWP का जादू? 

हर महीने SWP के जरिए निकाली गई राशि आपके पोर्टफोलियो से कटती है, लेकिन जो रकम बचती है उस पर भी रिटर्न मिलता है। उदाहरण के लिए, ₹50 लाख के कॉर्पस से 25 सालों तक ₹20,000 प्रति माह निकालने के बाद भी आपकी कुल संपत्ति लगभग ₹2.97 करोड़ हो सकती है, बशर्ते कि 10% सालाना रिटर्न मिले। 

ये भी पढ़ें:  ₹7.5 लाख की पूंजी, 60,000 रुपये महीना मुनाफा: ट्री हाउस बिजनेस बना सकता है आपको करोड़पति! जानें ये शानदार Business Idea!

निवेश से पहले क्या रखें ध्यान? 

यह आंकड़े SWP Calculator पर आधारित हैं। रिटर्न की गारंटी नहीं होती और यह बाजार की स्थितियों पर निर्भर करता है। ऐसे में किसी भी निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लेना जरूरी है। 

अगर आप नियमित इनकम के साथ-साथ लॉन्ग टर्म वेल्थ बनाना चाहते हैं, तो SWP स्कीम (Crorepati Scheme) आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकती है। सिर्फ एक बार सही निवेश करके आप भविष्य में बिना किसी चिंता के हर महीने आय का आनंद ले सकते हैं। 

ये भी पढ़ें:    LIC Unclaimed Money: LIC के पास पड़े हैं बिना क्लेम किए गए करोड़ों रुपये, इस तरह से जानिए इसमें कहीं आपका हिस्सा तो नहीं?

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article