मगरमच्छ के आंसू.. मंत्री Vijay Shah को Supreme Court से लगी कड़ी फटकार, जानें क्या कहा.?
भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने वाले मध्यप्रदेश के मंत्री कुंवर विजय शाह की माफी सुप्रीम कोर्ट ने नामंजूर कर दी है। हालांकि, उनकी गिरफ्तारी पर भी रोक लगा दी है… इसके साथ ही मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया है.. इसमें तीन IPS अधिकारी होंगे, जिसमें एक IG और 2 एसपी रैंक के अधिकारी होंगे.. हालांकि, इस दौरान सुप्रीम कोर्ट बेहद तल्ख टिप्पणी की.. सुनवाई के दौरान शाह के वकील ने कहा कि उनके क्लाइंट ने माफी मांग ली है। इस पर कोर्ट ने कहा कि- एक मंत्री का आचरण आदर्श वाला होना चाहिए। अगर माफी स्वीकार कर ली जाए, तो मंत्री बाहर जाकर कहेंगे कि उन्होंने अदालत के कहने पर माफी मांगी। मंत्री के बयान से देश में गुस्सा है। अगर भावना अच्छी होती, तो माफी में अगर-मगर नहीं लगाते। कभी-कभी माफी बचने के लिए मांगी जाती है और कभी-कभी यह मगरमच्छ के आंसू जैसी होती है। कोर्ट ने कहा कि शाह के बयान भद्दे और बिना सोचे-समझे दिए गए थे। आपको बता दें कि, मंत्री विजय शाह ने 11 मई को इंदौर के महू में आयोजित हलमा कार्यक्रम में कर्नल सोफइया कुरैशी को लेकर विवादित बयान दिया था.. अब इस मामले में अगली सुनवाई 28 मई को होगी..