Criminal Case On Lok Sabha MP: 4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम घोषित हो गए हैं. भारत की लोकसभा में चुने गए 543 सांसदों को लेकर एडीआर (Association for Democratic Reforms) की रिपोर्ट सामने आई है.
इस रिपोर्ट के अनुसार इस बार (New Lok Sabha) चुने गए 543 सांसदों में से 252 सांसद पर अपराधिक मामले दर्ज हैं. इसका मतलब है देश की संसद में 46 प्रतिशत सांसद दागी हैं. रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा दागी सांसद बीजेपी के हैं. साल दर साल अपराधिक प्रवृति वाले सांसदों की संख्या बढ़ी है. इन सांसदों पर हत्या, रेप, अपहरण समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं.
किस पार्टी के कितने सांसद दागी
543 सांसदों में से सबसे ज्यादा बीजेपी के हैं. कुल 240 में से भाजपा के 94 सांसद पर अपराधिक मामले दर्ज हैं. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के 99 सांसदों में से 49 सांसद दागी है. तीसरे नंबर पर सपा है, सपा के 37 में से 21 सांसद दागी हैं.
चौथे स्थान पर तृणमूल कांग्रेस है. जिसके 29 में 13 सांसदों पर अपराधिक मामले दर्ज हैं. इसके बाद डीएमके के 22 में से 13, टीडीपी के 16 में 8, शिवसेना (शिंदे) के सात में से 5 और आरजेडी के 4 में से 4 के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
252 में से 131 पर गंभीर मामले
543 सांसदों में से 31 प्रतिशत यानी 170 ऐसे सांसद हैं जिनके खिलाफ गंभीर मामलों जैसे बलात्कार, हत्या, अपहरण के आपराधिक मामले दर्ज हैं. देश में साल दर साल अपराधिक सांसदों की संख्या बढ़ती जा रही है. 2024 में यह संख्या 46 प्रतिशत तक हो गई है. कुल सांसदों के लगभग आधे सांसद दागी है.
साल दर साल ऐसे बढ़ा आंकड़ा
2009 में लोकसभा में आपराधिक मामले वाले सांसद की संख्या 30 प्रतिशत थी. 2014 में यह संख्या बढ़कर 34 प्रतिशत हो गई. इसके बाद 2019 में 43 प्रतिशत हो गई. इस बार (Lok sabha chunav 2024) में यह संख्या 46 प्रतिशत हो गई.