शाजापुर के मक्सी थाना अंतर्गत दो अलग-अलग स्थानों से चोरी हुए ट्रैक्टर ट्राली को मक्सी पुलिस ने बरामद कर किया है । इन ट्रेक्टर को चोरी करने वाले दो चोर में से एक को पुलिस ने पकड़ लिया है और एक फरार है, चोरों ने एक ट्रैक्टर पेट्रोल पंप से चोरी किया था और एक ट्रैक्टर मक्सी थाना क्षेत्र के ग्राम कनासिया से चोरी किया था चोरी करने के बाद दोनों ट्रैक्टरों को चोरों ने अलग-अलग जंगल में झाड़ियों में छुपा कर रख दिए थे
31 जुलाई 2019 को मक्सी थाने के समीप स्थित पेट्रोल पंप से एक ट्रैक्टर अज्ञात चोर चुरा कर ले गए थे वही दूसरा ट्रेक्टर 13 जुलाई 2019 को अज्ञात चोर चुरा कर ले गए थे दोनों मामले दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी।
सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम बेरछी के एक संदेही भगवान सिंह गुर्जर को पकड़ा। संदेही ने पूछताछ में बताया कि मैंने और नारायण ने मिलकर दोनों ट्रैक्टर चुराए हैं और एक ट्रैक्टर ग्राम दिलोदरी के जंगल में और दूसरा ट्रैक्टर ग्राम सिरोलिया की जंगल की झाड़ी में छुपा दिया है । पुलिस ने आरोपी भगवान सिंह की निशानदेही पर दोनों ट्रैक्टरों को जंगल से बरामद किए।