Crime News: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, सुरक्षा के लिए उतारा भारी पुलिसबल, 500 पुलिसकर्मी तैनात -

Crime News: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, सुरक्षा के लिए उतारा भारी पुलिसबल, 500 पुलिसकर्मी तैनात

ग्वालियर। प्रदेश के ग्वालियर शहर में पुलिस कस्टडी में एक युवक की मौत हो गई। मौत के बाद हड़कंप मच गया। हंगामा होने की आशंका के चलते जयारोग्य अस्पताल से लेकर इंदरगंज थाना और मृतक के घर के पास भारी सुरक्षाबल तैनात किए गया है। जानकारी के मुताबिक यहां 4 सीएसपी, 11 टीआई, 29 एसआई सहित पांच सौ पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिए लगाए गए हैं। बता दें कि पुलिस कस्टडी में पूछताछ के दौरान एक युवक की मौत हो गई थी। युवक सटोरिया था। जिसे पुलिस ने पकड़ा था और पूछताछ की जा रही थी। इसी दौरान मृतक की तबीयत बिगड़ गई और उल्टी होने लगी। पुलिस युवक को लेकर अस्पताल पहुंची जहां उसे डॉक्टर्स ने मृतक घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक सोनू बंसल नाम के एक युवक को पुलिस ने सटोरिया होने के शक में गिरफ्तार किया था। मामला इंदरगंज थाने का बताया जा रहा है।

पूछताछ के दौरान बिगड़ी तबीयत
सोमवार की रात सोनू से पुलिस पूछताछ कर रही थी। इसी दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई और उल्टियां करने लगा। इसके बाद पुलिस सोनू को लेकर जयारोग्य अस्पताल पहुंची। यहां डॉक्टर्स ने सोनू को मृत घोषित कर दिया। एसपी अमित सांघी ने बताया कि मृतक सोनू बंसल गेंडेवाली क्षेत्र का रहने वाला है। सोमवार की शाम को इंदरगंज थाने के सिपाही नरेश यादव, मुकेश शर्मा, श्याम जाट सोनू और और उसके साथी शंकरलाल को फालका बाजार से पकड़कर लाए थे। सोनू की जेब से सट्टे की कई पर्चियां भी पुलिस को मिली थी। सट्टे को लेकर सोनू से पूछताछ की जा रही थी। इसी दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। अब पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के बाद हड़कंप मच गया है। वहीं हंगामा होने की आशंका के चलते भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password