Crime News: महिला ने अपनी नाबालिग ननद की हत्या कर कुंए में फेंका, बातों में उलझाकर ऐसे रची थी हत्या की साजिश

Crime News: महिला ने अपनी नाबालिग ननद की हत्या कर कुंए में फेंका, बातों में उलझाकर ऐसे रची थी हत्या की साजिश crime-news-woman-killed-her-minor-sister-in-law-and-threw-her-in-a-well

Crime News: महिला ने अपनी नाबालिग ननद की हत्या कर कुंए में फेंका, बातों में उलझाकर ऐसे रची थी हत्या की साजिश

मंदसौर। प्रदेश के मंदसौर जिले में पुलिस ने एक अंधे मर्डर मिस्ट्री को सुलझा दिया है। इस केस में हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है। जांच के पुलिस को पता चला कि महिला ने अपनी 14 साल की नाबालिग ननद को पहले बातों में उलझाया और आंख मिचोली खेलने लगी। इसके बाद जैसे ही ननद ने आंखों पर पट्टी बांधी तो महिला ने उसके गले को चाकू से रेत दिया। इतना ही नहीं महिला ने उसकी हत्या कर कुंए में फेंक दिया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने मामले की जांच के बाद हत्यारी भाभी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में महिला ने हत्या की वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने चाकू भी बरामद कर लिया है।

इसलिए कर दी हत्या...
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बीते 1 अक्टूबर को क्षेत्र में रहने वाली 14 वर्षीय हर्षिता नाम की लड़की अचानक लापता हो गई थी। इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम भी वहां पहुंची। मामले की जानकारी मिलने के बाद जांच को आगे बढ़ाया गया। पुलिस को हर्षिता की चप्पल घर में ही मिली। साथ ही यह जानकारी मिली कि आखिरी समय में वह अपनी भाभी के साथ खेल रही थी। पुलिस ने बताया कि हर्षिता की भाभी रश्मि से जब मामले की पूछताछ की गई तो उन्हें शक हुआ। इसके बाद जब पुलिस ने रश्मि से सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या करना कबूल लिया है। रश्मि ने पुलिस को बताया कि उसकी 14 वर्षीय ननद हर्षिता ने उसे और ससुर को गले मिलते देख लिया था।

इस बात को लेकर वह डरी हुई थी कि अगर उसने सभी को बता दिया तो अच्छा नहीं होगा। इसी के बाद से रश्मि ने उसकी हत्या की योजना बनाई। सबसे पहले रश्मि ने हर्षिता को बातों में उलझाकर आंख मिचोली खेलने के लिए तैयार किया और हर्षिता की आंखों पर पट्टी बांध दी। इसके बाद धारदार चाकू से उसका गला रेतकर कुंए में फेंक दिया। पुलिस ने चाकू भी बरामद कर लिया है। रश्मि को भी गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article