Crime News: पुलिस हिरासत में व्यक्ति की मौत से हंगामा, ग्रामीणों ने पुलिस वाहनों को तोड़ा, थाने पर जमकर बरसाए पत्थर

Crime News: पुलिस हिरासत में व्यक्ति की मौत से हंगामा, ग्रामीणों ने पुलिस वाहनों को तोड़ा, थाने पर जमकर बरसाए पत्थर crime-news-uproar-over-the-death-of-a-person-in-police-custody-villagers-broke-police-vehicles-pelted-stones-at-the-police-station

Crime News: पुलिस हिरासत में व्यक्ति की मौत से हंगामा, ग्रामीणों ने पुलिस वाहनों को तोड़ा, थाने पर जमकर बरसाए पत्थर

खरगोन। खरगोन जिले के बिस्टान थाने पर आज सुबह अचानक 100 से अधिक आदिवासी लोगों ने जमकर पथराव किया। इस दौरान पुलिस वाहन सहित थाने में भी जमकर तोड़फोड़ की। खेरकुंडी गांव के लूट और डकैती के आरोपी 35 वर्षीय बिसन की जेल में बीती देर रात मौत होने के बाद से आदिवासी गुस्साये हुए थे। पथराव की घटना में 3 पुलिस कर्मियों को चोटें आई है। इस दौरान पुलिस ने अश्रू गैस का उपयोग कर उत्पातियों को भगाया। एसडीएम सत्येंद्र, एसडीओपी सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया है। स्थिती नियंत्रण में बताई जा रही है। एसडीएम सत्येन्द्र सिह ने मीडिया को बताया की तीन दिन पूर्व बिस्टान पुलिस ने 12 लोगों को लूट डकैती के मामले में गिरफ्तार किया था। बीती रात 2 बजे एक आरोपी बिसन की मौत हो गई।

https://twitter.com/MPArunYadav/status/1435114247155957763?s=20

सुबह करीब साढे नौ बजे 100 से अधिक आदिवासियों ने थाने का घेराव कर पथराव कर दिया। घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। आदिवासी ग्रामीणो का आरोप है कि पुलिस के कारण बिसन की मौत हो गई है। हलाकि प्रारम्भिक रूप से ऐसा नहीं लग रहा है। तहसीलदार ने भी देखा है कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मजिस्ट्रियल जांच में खुलासा होगा। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। पथराव की घटना में 3 पुलिस कर्मियों चोटें आई है। पुलिस ने बहुत ही संवेदनशीलता से काम किया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article