Crime News: उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीमापुरी में युवक की हत्या के मामले में दो गिरफ्तार- पुलिस

Crime News: उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीमापुरी में युवक की हत्या के मामले में दो गिरफ्तार- पुलिस Crime News: Two arrested in connection with the murder of a youth in Seemapuri, North East Delhi - Police

UP Crime: अवैध हथियार बनाते हुए दो बदमाश गिरफ्तार, कई तमंचे बरामद

नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीमापुरी इलाके में 24 वर्षीय एक व्यक्ति की तीन लोगों ने पीटाई करने के बाद चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि पीड़ित का आरोपियों में से एक की शादीशुदा रिश्तेदार के साथ कथित तौर पर संबंध था। महिला का भाई इसको लेकर नाराज और उसने व्यक्ति की हत्या की साजिश रच डाली।

इस घटना की एक वीडियो क्लिप में आरोपियों में से एक को पीड़ित को बार-बार धातु की कुर्सी से पीटते हुए और एक अन्य व्यक्ति चाकू से वार करते हुए दिख रहा है। वहीं, जब एक महिला पीड़ित को बचाने की कोशिश करती है तो तीसरा आरोपी उसे रोक देता है। बुधवार शाम पांच बजे ओल्ड सीमापुरी में एक पीसीआर कॉल आया और यह जानकारी दी गई कि एक व्यक्ति को तीन लोगों ने चाकू मार दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पता चला कि पीड़ित को गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल भेजा गया है, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित की पहचान शाहरुख (24) के रूप में हुई है, जो ओल्ड सीमापुरी का निवासी था। अधिकारी ने बताया कि सीमापुरी पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की और हथियार अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि शाहरुख के खिलाफ सीमापुरी पुलिस थाने में कई मामले दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article