Crime News: बदमाश ने युवक के सीने में घोंपा चाकू, मौके पर मौत, बड़ा गुंडा बनना है तो दहशत बढ़ाने के लिए उठाया कदम

Crime News: बदमाश ने युवक के सीने में घोंपा चाकू, मौके पर मौत, बड़ा गुंडा बनना है तो दहशत बढ़ाने के लिए उठाया कदम crime-news-the-miscreant-stabbed-the-youth-with-a-knife-died-on-the-spot-if-you-want-to-become-a-big-goon-then-steps-were-taken-to-increase-the-panic

Crime News: बदमाश ने युवक के सीने में घोंपा चाकू, मौके पर मौत, बड़ा गुंडा बनना है तो दहशत बढ़ाने के लिए उठाया कदम

भोपाल। राजधानी भोपाल में एक बदमाश ने युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। आरोपी बदमाश गुंडा बनना चाहता है। इसी को लेकर वह क्षेत्र में दहशत फैलाने के उद्देश्य से एक युवक को मौत के घाट उतार चुका है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के साथ एक अन्य साथी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक मृतक आपे वाहन चलाता था। मृतक का नाम भी गुंडा सूची में शामिल है। हत्या के समय मृतक का भाई भी मौके पर मौजूद था। जानकारी के मुताबिक यह मामला नारिलखेड़ा शारदा नगर का बताया जा रहा है। यह हत्या गुरुवार को देर रात घटी है। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि बदमाश फैजान उर्फ मूंगफली गुरुवार की रात अपने दोस्त शाहरुख उर्फ RTO को मिलने के लिए बाहर बुलाया। जब शाहरुख ने मिलने की जगह पूछी तो फैजान ने कहा कि बैठकर बात करते हैं। घर के करीब 100 मीटर दूर शाहरुख और फैजान मिलने पहुंचे। फैजान के साथ तीन अन्य युवक भी मौजूद थे। इसी दौरान फैजान और शाहरुख के बीच किसी पुराने झगड़े को लेकर बातचीत शुरू हो गई।

मामूली बात को लेकर हुआ विवाद!

शाहरुख ने कहा कि हमला तुम लोग करते हो और नाम मेरा पुलिस में आता है। उसने फैजान से हाथ जोड़कर कहा कि भाई गरीबों को मत सताया करो। इस पर फैजान ने कहा कि मुझे बड़ा गुंडा बनना है। यह कहकर उसने शाहरुख के सीने में चाकू घोंप दिया। चाकू घोंपकर सभी मौके से फरार हो गए। वहीं पास खड़े शाहरुख के भाई ने तत्काल शाहरुख को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। अस्पताल में शाहरुख को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं आरोपी फैजान मौके से फरार हो गया था। मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गई। पुलिस ने ससुराल से फैजान को गिरफ्तार कर लिया है। फैजान के साथ एक अन्य युवक भी गिरफ्तार किया गया है। फैजान के खिलाफ गौतम नगर थाने में भी दो मामले दर्ज हैं। वहीं मृतक के परिजनों ने आरोप लगाए हैं कि फैजान और उसके परिचित फोन कर धमकी दे रहे हैं कि अगर गवाही दी तो तुम्हें भी मार देंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article