Crime News: मंदिर से चोरी हुई माता की मूर्ति, पुलिस ने मात्र तीन दिन में 20 किमी पैदल चलकर पकड़ा चोर…

अजय नामदेव, शहडोल। प्रदेश के शहडोल जिले में शारदा माता की मूर्ती चोरी होने के बाद काफी हड़कंप मच गया था। यहां मंदिर से चोर ने माता की मूर्ति चुरा ली थी। पुलिस को मामले की जानकारी मिलने के बाद जांच शुरू की थी। पुलिस टीम ने मात्र तीन दिन में 20 किमी पैदल चलकर कड़ी मशक्कत के बाद चोर को खोज निकाला है। चोर के पास से चुराई हुई मूर्ति भी मिल गई है। पुलिस नो आरोपी को हिरासत में ले लिया है। बता दें कि जिले के जयसिंहनगर के घाटी डोंगरी बनचाचर में स्थापित बहुप्रसिद्ध शारदा माता के मंदिर से हिंगलाज माता की मूर्ति चोरी होने का मामला सामने आया था। इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। जयसिंहनगर पुलिस ने महज 3 दिन के अंदर बरामद चोर को पकड़ लिया है। साथ ही चोर से मूर्ति भी बरामद कर ली है। खास बात यह है कि पुलिस को मूर्ति बरामद करने के लिए 20 किमी तक पैदल चलना पड़ा। मूर्ति चोरी के मामले में पुलिस ने एक ग्रामीण को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया मूर्ति चोर मूर्ति खुद के लिए स्थापित कर पूजा पाठ करने के उद्देश्य से ले गया था।
खुद पूजा के लिए चुरा ली मूर्ति
यह मामला जिले के जयसिंहनगर थानांतर्गत घाटी डोंगरी बनचाचर का है। यहां स्थापित बहुप्रसिद्ध शारदा माता के मंदिर से 27 जुलाई की रात हिंगलाज माता की मूर्ति चोरी हुई थी। जिसकी शिकायत मंदिर के पंडा रमई ने थाने में कराई गई थी। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया। जांच के दौरान जयसिंहनगर के ही रहने वाले प्रभाकर द्विवेदी से पूछताछ की तो उसने बताया कि शारदा माता मंदिर से हिंगलाज माता की मूर्ति खुद के लिए स्थापित कर पूजा पाठ करने के उद्देश्य से ले गया था। जिसे वह ग्राम आमनाड़ के सिद्ध बाबा गुफा सोन नदी के किनारे जंगल पहाड़ी ग्राम आमानाड़ में स्थापित कर दिया था। प्रतिमा को बरामद करने के लिए पुलिस को 20 किमी दिन और रात पैदल चलना पड़ा।