Crime News: SP की टीम ने दी दबिश 8 सटोरियों को किया गिरफ्तार

Crime News: SP की टीम ने दी दबिश 8 सटोरियों को किया गिरफ्तार Crime News: SP team arrested 8 bookies sm

Crime News: SP की टीम ने दी दबिश 8 सटोरियों को किया गिरफ्तार

शाजापुर /आदित्य शर्मा की रिपोर्ट। शाजापुर में लंबे समय से सट्टा माफिया अपनी जड़ पसारे हुए दिखाई दे रहे थे। लंबे समय से कई स्थानों पर सट्टा संचालित हो रहा था। जिसको देखते हुए SP जगदीश डावर के निर्देशन में टीम ने शहर के कई इलाको में दबिश दी है।

publive-image

ASP टी. एस. बघेल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शहर में पुलिस टीम ने अलग - अलग सट्टा माफिया के स्थानों पर दबिश देकर 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में SP ने इलाके के बीट प्रभारी उप निरीक्षक अरविदं तोमर तथा प्रधान आरक्षक अशोक महगिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर लाईन हाजिर किया। वहीं कोतवाली थाना प्रभारी ए.के.शेषा को भी अर्थदंड से दंडित किया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article