Crime News: लुटेरों ने महिला के पैर काटकर लूटे सोने-चांदी के जेवरात, हत्या कर फेंका शव, सभी जेवरात लेकर फरार

Crime News: लुटेरों ने महिला के पैर काटकर लूटे सोने-चांदी के जेवरात, हत्या कर फेंका शव, सभी जेवरात लेकर फरार crime-news-robbers-robbed-gold-and-silver-jewelery-by-cutting-off-womans-feet-murdered-and-threw-the-body-absconding-with-all-the-jewelery

Crime News: लुटेरों ने महिला के पैर काटकर लूटे सोने-चांदी के जेवरात, हत्या कर फेंका शव, सभी जेवरात लेकर फरार

 दीपक सिंह चौहान, धार। प्रदेश के धार जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां लुटेरों ने महिला की निर्मम हत्या कर दी। इसके बाद लुटेरों ने महिला के पैर भी काट दिए। मामले की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई है। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है। यह पूरा मामला धार जिले के सादलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम एकलारा का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक यहां गांव की एक 71 वर्षीय महिला रतन बाई दिन में अपने खेत पर गई हुई थी। इसी दौरान अज्ञात लुटेरों ने महिला की निर्मम हत्या कर दी। इसके बाद लुटेरों ने महिला के दोनों पैर काट दिए। इतना ही नहीं गले और कान पर भी धारदार हथियारों से जमकर वार कर दोनों पैरों से चांदी के कड़े और गले, कान से सोने के जेवरात लेकर फरार हो गए। क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई ह्रदय विदारक घटना से भय का वातावरण है।

जिला मुख्यालय से मात्र 12 किमी दूर है गांव

यह गांव धार से महज 11-12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। ऐसी स्थिति में कोई पटना में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा कर रख दी है। साथ ही इस घटना ने कानून व्यवस्था पर बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह लगा दिया है। लुटेरों ने बेखौफ तरीके से घटना को अंजाम दिया है। घटना की सूचना मिलते ही धार एसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और महिला के शव को पीएम के लिए भेजा दिया है। वहीं पुलिस ने तेजी से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि दो आरोपियों को घटनास्थल के पास से भागते हुए देखा गया था। पुलिस ने मामला को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article