Crime News: सगे पिता ने अपनी बेटी की निर्मम हत्या कर फांसी पर लटकाया, क्राइम पेट्रोल देखकर रची साजिश, जानें क्या है पूरा मामला -

Crime News: सगे पिता ने अपनी बेटी की निर्मम हत्या कर फांसी पर लटकाया, क्राइम पेट्रोल देखकर रची साजिश, जानें क्या है पूरा मामला

ग्वालियर। प्रदेश के ग्वालियर में 2 अगस्त को युवती की मौत की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस की जांच में पता चला कि युवती ने आत्महत्या नहीं बल्कि उसके पिता ने परिवार के अन्य लोगों के साथ मिलकर उसकी हत्या की थी। मामले का खुलासा होने के बाद सब चौंक गए हैं। दरअसल बीते 2 अगस्त को ग्वालियर पुलिस को एक युवती की आत्महत्या की जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। लड़की के परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी रात में खाने खाने के बाद अपने कमरे में गई थी। जब सुबह घरवाले जगे तो कमरा नहीं खुला। इसके बाद जब घरवालों ने वेंटिलेशन वाली खिड़की से देखा तो पता चला कि लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। पुलिस ने लड़की का शव नीचे उतारा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस को फांसी के फंदे की गांठ को लेकर शव हुआ तो मामले की जांच बारीकी से की गई। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी ध्यान से देखने के साथ फॉरेंसिक टीम भी मामले की जांच में जुट गई। इसके बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की बात सामने आई। पुलिस ने जब लड़की के पिता से सख्ती से पूछताछ की तो परिजनों ने हत्या करना कबूल कर लिया है। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि लड़की अपने दूसरी विरादरी के प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी थी।

जाति को लेकर था विवाद
वहीं घरवाले लड़की की उनके ही जाति के लड़के से शादी कराना चाहते थे। इस बात को लेकर लड़की और उसके घरवालों के बीच विवाद था। बीते जून के महीने में लड़की अपने प्रेमी के साथ घर से जेवर और पैसे लेकर भाग गई थी। घरवालों ने इसको लेकर गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। पुलिस ने 7 जुलाई को लड़की को दस्तियाब कर लिया था। पुलिस को भी लड़की ने घरवालों से जान का खतरा बताया था। इसके बाद पुलिस ने लड़की को नारी निकेतन में रखवा दिया था।

इसके बाद कुछ दिनों तक वह नारी निकेतन में रह रही थी। घरवालों के मनाने के बाद 31 जुलाई को राखी अपने घर चली गई। बीते दो अगस्त को लड़की के पिता, ताऊ और भाई ने गले में फंदा डालकर लटका दिया। लड़की की मौत हो गई। पुलिस ने पिता और भाई को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य की तलाश की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि लड़की के घरवालों ने क्राइम पेट्रोल देखकर हत्या की साजिश रची फिर उसे आत्महत्या की शक्ल देने की कोशिश की है। पुलिस ने इस हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password