Crime News: पन्ना में दबंगों के आतंक से दहशत, युवती को जंगल ले जाकर उसकी आंखों में डाला एसिड, भाई भी लापता

Crime News: पन्ना में दबंगों के आतंक से दहशत, युवती को जंगल ले जाकर उसकी आंखों में डाला एसिड, भाई भी लापता crime-news-panic-in-panna-due-to-the-terror-of-the-bullies-took-the-girl-to-the-forest-and-poured-acid-in-her-eyes-brother-also-missing

Crime News: पन्ना में दबंगों के आतंक से दहशत, युवती को जंगल ले जाकर उसकी आंखों में डाला एसिड, भाई भी लापता

पन्ना। प्रदेश के पन्ना जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां कुछ दबंगों ने कथित तौर पर एक युवती और उसके भाई को जंगल ले जाकर युवती की आंखों में एसिड डाल दिया। घायल युवती को पवई स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इतना ही नहीं पुलिस ने आरोपियों का सड़क पर जुलूस भी निकाला है। पन्ना पुलिस की इस कार्रवाई की बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है। घायल युवती ने मीडिया को बताया कि ग्राम बराहो के दो दबंग अपराधियों ने पहले मुझे और मेरे भाई को पकड़ा और जंगल ले गए। इसके बाद आरोपियों ने हम दोनों के साथ मारपीट की है। साथ ही मेरी आंखों में अज्ञात दवा डाल दी है। युवती ने बताया कि मेरा भाई अभी भी लापता है।

मौके पर पहुंची पुलिस
मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर युवती को अस्पताल पहुंचा दिया है। साथ ही दो आरोपियों को अब तक इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश भी की जा रही है। इसके साथ ही पीड़िता को आर्थिक मदद भी दी जा रही है। इस मामले के बाद काफी हड़कंप मच गया है। पुलिस ने आरोपियों का सड़क पर जुलूस भी निकाला है। एसपी ने इस कार्रवाई को पन्ना पुलिस की बड़ी सफलता बताई है। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल पसर गया है। हालांकि पुलिस सख्ती से मामले में कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article