Crime News: मीरानपुर में रेस्तरां में हुई हर्ष फायरिंग, अब चार गिरफ्तार

Crime News: मीरानपुर में रेस्तरां में हुई हर्ष फायरिंग, अब चार गिरफ्तार Crime News: Joy firing at restaurant in Miranpur, now four arrested

Crime News: मीरानपुर में रेस्तरां में हुई हर्ष फायरिंग, अब चार गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मीरानपुर थाना क्षेत्र के एक रेस्तरां के परिसर में जश्न के दौरान गोली चलाने के आरोप में चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। आरोपियों में से एक अमित कुमार शुक्रवार शाम दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग के पास रेस्तरां के बाहर दो लाइसेंसी हथियारों से हवा में गोलियां चला रहा था, जबकि उसके तीन दोस्त गोलियों की आवाज पर नाच रहे थे।

मीरानपुर थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर बोध ने बताया कि कुमार के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है, जबकि उसके दोस्तों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।उन्होंने कहा कि कुमार की राइफल और रिवॉल्वर जब्त कर ली गई है। हालांकि, पुलिस ने यह नहीं बताया कि क्या आरोपी वहां नए साल का जश्न मना रहे थे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article