Crime News: बिना बताए 'पानी पूरी' घर लाया पति तो पत्नी ने दे दी जान...

महाराष्ट्र के पुणे जिले में 23 वर्षीय एक महिला ने ‘पानी पूरी’ Crime News को ले कर पति से झगड़े के बाद कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस.....

Crime News: बिना बताए 'पानी पूरी' घर लाया पति तो पत्नी ने दे दी जान...

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे जिले में 23 वर्षीय एक महिला ने ‘पानी पूरी’ Crime News को ले कर पति से झगड़े के बाद कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को बताया कि पति बिना बताए ‘पानी पूरी’ घर ले आया था, जबकि महिला ने पहले ही खाना बना लिया था, जिसको लेकर उनके बीच झगड़ा हो गया।

पुलिस ने बताया कि महिला प्रतीक्षा सरवडे की 2019 में गहिनीनाथ सरवडे के साथ शादी हुई थी और दोनों के बीच घरेलू मुद्दों Crime News को लेकर झगड़ा होता रहता था। भारती विद्यापीठ थाने की एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ गत शुक्रवार को पत्नी को बिना बताए उसका पति घर पर ‘पानी पूरी’ ले आया था।

इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया क्योंकि महिला ने पहले ही खाना बना लिया था। अगले दिन महिला ने कथित तौर पर कुछ जहरीला Crime News पदार्थ खा लिया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां रविवार को उसकी मौत हो गई।’’ पुलिस ने सोमवार को महिला के पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article