Crime News: तिलक समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग, एक की मौत

इटावा। इटावा के जसवंतनगर के एक गांव में तिलक कार्यक्रम के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने बताया कि ग्राम नगला खूशाली में बुधवार देर शाम रामदास जाटव के बेटे सतीश के तिलक कार्यक्रम के दौरान बृजेश कुमार ने हर्ष फायरिंग कर दी और इसी दौरान 40 वर्षीय कमलेश को गोली लग गई। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और मामले की जांच आरंभ कर दी है।