Crime News: बच्चों के झगड़े में कूदे परिजन, बहस के दौरान चली गोली, 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल जिले Crime News के असमोली थाना क्षेत्र में बच्चों के बीच हुये विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया, जिसमें गोली लगने से 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गयी, वहीं आरोपी भी घायल हो गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि सोमवार देर शाम असमोली थाना क्षेत्र के शाहपुर Crime News डगर गांव में बच्चों के झगड़े में दो पक्षों में विवाद हो गया और इस दौरान गोली चल गयी, जिसमे अब्दुल रज्जाक (65) की गोली लगने से मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि गोली चलाने का आरोपी आसिम भी घायल हुआ है, उसका पुलिस की Crime News निगरानी में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।