गाजियाबाद। गाजियाबाद के कैला भट्ठा इलाके में एक व्यक्ति ने UP Crime News संपत्ति विवाद को लेकर तलवार से अपने भाई की कथित तौर पर गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। क्षेत्राधिकारी (प्रथम) महिपाल सिंह ने बताया कि आजाद ने अलीमुद्दीन की उस समय हत्या कर दी जब वह शुक्रवार रात टहलने के लिए निकला था।
हमले के बाद खून से लथपथ भाई को छोड़कर आजाद तलवार लहराते हुए मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि दोनों भाइयों के बीच पिता की सिलाई की दुकान के उत्तराधिकार को लेकर लंबे UP Crime News समय से विवाद चल रहा था। बृहस्पतिवार रात में भी आजाद ने अलीमुद्दीन को जान से मारने की धमकी दी थी।
घटना के बाद पुलिस अलीमुद्दीन को UP Crime News एमएमजी अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सिंह ने बताया कि जीटी रोड कोतवाली की तीन पुलिस टीम आजाद को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।