इंदौर में 10 लाख की फिरौती के लिए 6 साल के मासूम के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बदमाशों ने दिनदहाड़े अपहरण की वारदात को अंजाम दिया और परिजन से 10 लाख की फिरौती मांगी है। मामला हीरानगर का है, जहां पॉश कॉलोनी प्राइड सिटी में रहने वाले किराना व्यापारी का 6 साल का बेटा अक्षत अपने दोस्तों के साथ गार्डन में खेल रहा था। बताया जा रहा है कि इसी दौरान एक युवक युवक बातों में बहला फुसलाकर उसे अपने साथ ले गया और अपहरण का खुलासा उस वक्त हुआ जब परिजन के पास 10 लाख की फिरौती के लिए फोन आया। दिनदहाड़े हुईआ वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने सूचना मिलते ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं जिनमें एक बाइक सवार संदिग्ध नजर आया है, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। लेकिन किसी अनहोनी की आशंका के चलते ज्यादा कुछ बोलने से बच रही है। वहीं परिजन भी मामले में ज्यादा बोलने से बच रहे है।