हाइलाइट्स
-
पुलिसकर्मी निकले जुआरियों के मुखबिर
-
रेड पड़ने से पहले जुआरियों को देते थे सूचना
-
दोनों पुलिसकर्मियों को किया गया सस्पेंड
Crime Branch MP जुए पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार छापेमार कार्रवाई कर रही है. लेकिन उनकी यह कार्रवाई लगातार फेल हो रही थी.
राजधानी भोपाल में क्राइम ब्रांच पुलिस ने जब इसके पीछे की वजह जानने के लिए जांच शुरू की तो उन्हें बड़ी हैरानी हुई. दरअसल जुआरियों को छापा पड़ने से पहले इसकी सूचना मिल जाती कि पुलिस की रेड होने वाली है.
इसके बाद जुआरी फड़ छोड़कर भाग जाते थे और पुलिस की कार्रवाई फेल हो जाती थी.
पुलिसकर्मी ही दे रहे थे सूचना
आरोपियों को सूचना देने वाले और कोई नहीं बल्कि क्राइम ब्रांच (Crime Branch MP) के पुलिसकर्मी हा थे. ब्रांच के दो पुलिसकर्मी रेड से पहले ही.
जुआरियों को सूचना दे देते थे. जिसके बाद जुआरी फड़ छोड़कर जगह से भाग जाते थे. इस सिलसिले से कई बार पुलिस की रेड फेल हुई.
जब पुलिस की कई कार्रवाई असफल हुईं तो जांच की गई जिसमें सामने आया कि जुआरियों को पहले से कोई सूचना दे रहा है. और ये कोई और नहीं बल्कि डिपार्टमेंट के पुलिसकर्मी हैं.
मुखबिर बने पुलिसकर्मी सस्पेंड
पुलिस की रेड फेल होने के बाद जांच में दो क्राइम ब्रांच के 2 पुलिस कर्मियों का नाम सामने आया. इसके बाद दोनों पुलिसकर्मियों को क्राइम ब्रांच ने सस्पेंड कर दिया है.
आरक्षक सौरव रजावत और एएसआई विजय वरन यादव को इस मामले में सस्पेंड किया गया है. भोपाल क्राइम ब्रांच अधिकारी ने दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया.