कोरबा पुलिस ने ‘स्पेशल-7’की टीम को गिरफ्तार किया है… ये गैंग फिल्मी स्टाइल में फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर एक कंपनी के दफ्तर में रेड मारने पहुंचे थे… आरोपियों ने वारदात भी की, लेकिन पुलिस ने 24 घंटे में ही इन्हें धरदबोचा.
श्योपुर में नल जल योजना में भ्रष्टाचार: ग्रामीण बोले- घटिया काम कर रहे जिम्मेदार, ठेकेदारों को नहीं किसी का डर
(रिपोर्ट- नितिन सिंह सोलंकी) Sheopur News: श्योपुर जिले में नल जल योजना दम तोडती नजर आ रही है। विजयपुर विधानसभा...