क्रिकेटर युजवेंद्र चहल-धनश्री वर्मा का तलाक, 2020 में हुई थी शादी, 18 महीने से रह रहे थे अलग

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा का तलाक हो गया है... दोनों आपसी सहमति से डिवोर्स लिया... खबरों की मानें तो गुरुवार को बांद्रा फैमिली कोर्ट में अंतिम सुनवाई और सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी हुईं, जिसमें दोनों सुबह 11:00 बजे से मौजूद थे.. दोनों की शादी दिसंबर 2020 में हुई थी... आपको बता दें कि चहल-धनश्री, पिछले 18 महीने से अलग रह रहे थे.. कपल के तलाक की अफवाहें काफी समय से सोशल मीडिया पर चल रही थीं... हालांकि, चहल और धनश्री का अभी तक ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है... चहल ने कुछ समय पहले इंस्टाग्राम से धनश्री के साथ सभी फोटोज डिलीट कर दी थीं....इसके बाद एक्ट्रेस धनश्री ने भी अपने इंस्टाग्राम में यूजर नेम से सरनेम चहल हटा दिया था... इसके बाद उनके तलाक की अफवाहें तेज हो गई थीं...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article