Hardik Pandya Father Passes away: क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या के पिता का हार्ट अटैक से निधन

Hardik Pandya Father Passes away: हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या के पिता का हार्ट अटैक से निधन Cricketer Hardik Pandya and Krunal father passes away Hardik Pandya father dies of heart attack

Hardik Pandya Father Passes away: क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या के पिता का हार्ट अटैक से निधन

Hardik Pandya father passes away: टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya Father Passed Away) और क्रुणाल (Krunal) के पिता हिमांशु का आज निधन हो गया।  बताया जा रहा है कि, पंड्या के पिता का हार्ट अटैक से निधन हुआ है। दोनों भाई बड़ौदा के लिए सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में खेल रहे थे। आज पिता के निधन की खबर मिलते ही हार्दिक पंड्या और क्रुणाल अपने घर के लिए रवाना हो गए हैं।

https://twitter.com/ani_digital/status/1350288943430864898

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा की कप्तानी कर रहे कृणाल परिवार के पास पहुंचने के लिये टूर्नामेंट के लिये बनाये गए बायो बबल से बाहर निकल गए हैं । संघ के सचिव अजित लेले ने यह जानकारी दी । हिमांशु ने अपने बेटों की सफलता में बड़ी भूमिका निभाई थी ।

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने ट्वीट किया,‘पहली बार अंकल से मोतीबाग में मुलाकात हुई थी । वह हमेशा चाहते थे कि उनके बेटे अच्छा क्रिकेट खेलें। आपको और आपके परिवार को मेरी संवेदना । ईश्वर इस संकट के समय से निकलने की शक्ति दे।’

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article