हाइलाइट्स
-
बटलर इंग्लैंड के क्रिकेट खिलाड़ी हैं
-
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स से खेल रहे
-
1 अप्रैल को नाम बदलने वीडियो शेयर किया
Cricketer Changed Name: इंग्लैंड के कप्तान और IPL 2024 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा जोस बटलर ने नाम में बदलाव कर सभी को चौंका दिया है।
33 साल के बटलर ने इसका अधिकारिक तौर पर ऐलान किया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इसका वीडियो शेयर किया है।
इस वीडियो (Cricketer Changed Name) में जोश बटलर बता रहे हैं कि उन्होंने अपने नाम में बदलाव करने का फैसला क्यों किया?
वीडियो में बटलर ने कहा कि मुझे जिंदगी भर गलत नाम से बुलाया गया। उन्होंने अपने नाम में जोश (Jos) की जगह जोश (Josh) करने का फैसला किया।
अब इस क्रिकेटर को जोश बटलर (Josh Buttler) नाम से जाना (Cricketer Changed Name) जाएगा।
30 साल से अधिक समय से नाम को सुधारने में लगे थे…
जोश बटलर ने वीडियो में बताया कि उन्हें पूरी जिंदगी गलती से ‘जोस’ कहा जाता रहा है।
तकरीबन 30 सालों से अधिक समय तक (Cricketer Changed Name) सुधारने की कोशिश की, लेकिन ऐसा हो नहीं सका।
लिहाजा, अब अधिकारिक तौर पर नाम बदलने (Cricketer Changed Name) का फैसला किया।
इस वीडियो में वे कह रहे हैं कि मैं इंग्लैंड लिमिटेड ओवर टीम का कप्तान जोस बटलर हूं, लेकिन मुझे पूरी जिंदगी गलत नाम (Cricketer Changed Name) से पुकारा गया।
‘गली के लोगों से लेकर मां तक, मेरे बर्थडे कार्ड पर जोस लिखती रही
जोश बटलर वीडियो में आगे कहते हैं कि गली के लोगों से लेकर मेरी मां तक, मेरे बर्थडे कार्ड पर… हर जगह डीयर ‘जोस’ का इस्तेमाल किया गया।
मैंने 13 सालों तक अपने देश का प्रतिनिधित्व किया, 2 वर्ल्ड कप जीते, लेकिन अब वक्त आ गया है कि आखिरकार अपने नाम में जरूरी बदलाव (Cricketer Changed Name) करूं।
लिहाजा, अब मैंने अपने नाम में अधिकारिक तौर पर बदलाव (Cricketer Changed Name) करने का फैसला किया है। अब मैं अधिकारिक तौर पर जोश बटलर (Cricketer Changed Name) हो गया हूं।
यह खबर भी पढ़ें: IPL 2024 DC vs CSK Match: दिल्ली की पहली जीत, चेन्नई को 20 रन से हराया
एक अप्रैल को ऐलान.. यह भी हो सकती है वजह
हालांकि, सच्चाई इसमें शायद ना हो कि जोस बटलर ने अपना नाम बदला है, क्योंकि इसका ऐलान एक अप्रैल को किया गया है, जो फूल डे कहा जाता है।
इस दिन हर कोई एक-दूसरे शख्स को मूर्ख बनाने की कोशिश करता है। फिर उसके मजे लेता है। ऐसा ही इस केस में भी लगता है, क्योंकि जोस बटलर का पूरा नाम जोसेफ चार्ल्स बटलर है।
यह खबर भी पढ़ें: IPL 2024 records: विराट कोहली बने सिक्सर किंग्स, रसेल और नरेन ने बनाए रिकॉर्ड्स
ऐसे में जोस बटलर नाम ठीक लगता है, लेकिन ब्रिटेन में जोसेफ को जो भी लिखते हैं, जैसा कि जो रूट लिखते हैं।
हालांकि, इसमें क्या कुछ सच्चाई है, ये आने वाले वक्त में पता चल जाएगा कि क्या सच में बटलर ने अपना नाम बदला है या नहीं।
फिलहाल तो देखते हैं आज मुंबई के खिलाफ आईपीएल मैच में राजस्थान का ये प्लेयर क्या धमाका कर रहा है।