Cricket World Cup 2023: वर्ल्ड कप में भारत खेलेगा सबसे ज्यादा लीग मैच, जानिए कब और कहां खेलेगी भारतीय टीम

Cricket World Cup 2023: वर्ल्ड कप में भारत खेलेगा सबसे ज्यादा लीग मैच, जानिए कब और कहां खेलेगी भारतीय टीम

Cricket World Cup 2023: भारत में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (Cricket World Cup 2023) का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। मुंबई में आयोजित एक मेगा इवेंट में ICC ने आधिकारिक रूप से शेड्यूल जारी कर दिया। भारत के कुल 12 शहरों में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक वर्ल्ड कप खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें... Asian Kabaddi Championship 2023: कबड्डी चैम्पियनशिप का हुआ आगाज, होगा लाइव प्रसारण

सबसे ज्यादा 9 लीग मैच खेलेगी टीम इंडिया

बता दें कि भारतीय वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा 9 लीग मैच खेलेगी। ऐसा पहली बार हो रहा है जब कोई देश क्रिकेट वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा लीग मैच खेलेगा। भारतीय टीम अपने सफर की शुरूआत रविवार, 8 अक्टूबर को एमए चिदंबरम स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करेगी।

वहां से भारतीय टीम दिल्ली जाएगी जहां अरुण जेटली स्टेडियम में उसका मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ होगा। इसके बाद हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। यानी भारतीय टीम अपने पड़ोसी और सबसे बड़े विरोधी पाकिस्तान से 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ेगी।

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के बाद भारतीय टीम पुणे जाएगी जहां उसका मुकाबला तमीम इकबाल की बांग्लादेश से होगा। इसके बाद धर्मशाला का HPCA स्टेडियम न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच की मेजबानी करेगा। वहीं, इसके बाद लखनऊ और कोलकाता में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम का सामना होगा। इसके अलावा रोहित शर्मा एंड कंपनी मुंबई और बैंगलोर में क्वालीफायर के खिलाफ अपने मैच खेलेगी।

भारतीय टीम के लीग मैचों का शेड्यूल

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई

भारत बनाम अफगानिस्तान, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली

भारत बनाम पाकिस्तान, अहमदाबाद

भारत बनाम बांग्लादेश, एमसीए स्टेडियम, पुणे

भारत बनाम न्यूजीलैंड, धर्मशाला

भारत बनाम इंग्लैंड, लखनऊ

भारत बनाम क्वालीफायर 2, मुंबई

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, कोलकाता

भारत बनाम क्वालीफायर 1, बेंगलुरु

यह भी पढ़ें... Income Tax Return: बिना प्रूफ के टैक्स छूट क्लेम करना पड़ेगा महंगा, ITR फाइल के बाद आ सकता है नोटिस

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article