CRICKET: जब 2016 में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टी-20I में डेब्यू किया था तब किसे पता था कि ये तेज गेंदबाज अपने अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया के लिए नहीं खेल पाएगा और कारण होगा चोट। हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि टीम इंडिया का यह तेज गेंदबाज खेलने की बजाय अपने आप को फिट करने की कोशिश में लगा हुआ है, ताकि मैच खेला जा सके। हाल ही चोट से उबर कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी किए बुमराह एक बार फिर चोट की वजह से दक्षिण अफ्रीका सीरीज से बाहर हो गए। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, शायद वो टी-20 विश्व कप भी न खेल पाए।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2019 के बाद अक्सर अनफिट रहने वाला तेज गेंदबाज बुमराह आईपीएल से ठीक पहले फिट हो जाते है और सीजन का पूरा मैच खेलते है। 2019 के बाद की आंकड़ों की बात करें तो भारतीय टीम ने कुल 70 मुकाबले खेले है जिनमें बुमराह ने भारत के लिए मात्र 16 मैच खेले है। वहीं मुंबई इंडियंस ने खेले कुल 60 मुकाबलों में जसप्रीत बुमराह ने 59 मैच खेले है। इन आंकड़ों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आज की तारीख में खिलाड़ी देश के लिए कम, आईपीएल टीमों के लिए ज्यादा खेल रहे। ऐसा इसलिए है क्योंकि आईपीएल टीमें केवल दो महीनें खेलने के लिए बीसीसीआई से दोगुने रूपए देती है।