Credit Card New Rules: जून महीने में बैंक संबंधी कई नियम बदलने जा रहे हैं. साल के छठवें महीने यानी जून में भी कई नियम बदलने जा रहे हैं. 4 बड़ी बैंकों के क्रेडिट कार्ड संबंधी नियम इस महीने बदल जाएंगे. इन चार बड़े बैकों के 5 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों पर इसका असर होगा. ऐसे में आप भी इन बैंकों के क्रेडिट कार्ड यूज कर रहे हैं तो ये नए नियम जान लें जिससे आपको बैंक के ऑफर, टैक्स के बारे में जानकारी मिल सके. इस महीने आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा और एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड के नियम बदल रहे हैं.
SBI क्रेडिट कार्ड में बंद होंगे रिवार्ड प्वाइंट
SBI Credit cards में अब यूजर्स को सरकारी ट्रांजैक्शन पर रिवार्ड प्वाइंट नहीं मिलेंगे. SBI Bank ने जून की पहली तारीख से ही ये बदलाव लागू कर दिए गए हैं. इसका सीधा असर ग्राहकों पर पड़ने वाला है. एसबीआई के ऑरम (Aurum Card) एलिट (Elite Card) एलिट एडवांटेज (Elite Advantage Card) समेत कई SBI Card में रिवार्ड प्वाइंट की सुविधा नहीं मिलेगी.
ICICI क्रेडिट कार्ड में रेंट पेमेंट पर रिवार्ड बंद
ICICI Credit Card में भी कुछ महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं. इस बैंक के Amazon Pay Credit Cards से पहले रेंट पेमेंट करने पर यूजर्स को 1% रिवॉर्ड प्वाइंट दिए जाते थे. अब 18 जून से इस कार्ड से रेंट पेमेंट करने पर कोई रिवॉर्ड प्वाइंट नहीं मिलेंगे. हालांकि अमेजन प्राइम मेंबर्स को शॉपिंग पर एक्स्ट्रा रिवॉर्ड मिलते रहेंगे. इस फ्री क्रेडिट कार्ड में कोई ज्वॉइनिंग या सालाना फीस भी नहीं देनी होती है.
HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड में ये बदलाव
HDFC Bank Credit Cards के नियमों में भी बदलाव किए जा रहे हैं. 21 जून 2024 से Swiggy HDFC Credit Card पर कैशबैक मेकैनिज्म में बदल जाएगा. 21 जून के बाद से कैशबैक सीधे क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट में दिखाई देगा. इससे आपका Business League) कम होगा. पहले कैशबैक Swiggy ऐप पर Swiggy Money के रूप में मिलता था.
BoB क्रेडिट कार्ड में लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज
बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने अपने कई कार्ड्स पर नए नियम लागू किए हैं. BoB Prime क्रेडिट कार्ड समेत बैंक ऑफ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड का पेमेंट लेट से करने पर अब एक्स्ट्रा चार्ज लगेगा. इसके साथ ही लिमिट से ज्यादा के ट्रांजेक्शन पर भी एक्स्ट्रा चार्ज देने होंगे. 23 जून से बैंक ऑफ बड़ौदा अपने BOBCARD One co-branded क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले फीस में बदलाव कर रहा है.