credit card – debit card rule भारत में विभिन्न बैंकों द्वारा अपने उपभोक्ताओं के लिए डेबिट कार्ड जारी किया जाता है, जिसका उपयोग करते हुए बैंक के ग्राहक रुपयों के लेन-देन संबंधी कार्य को सुगम तरीके के पूरा कर पाते हैं। इन्हीं बैंकों में से एक है देश का सबसे बड़ा बैंक- एसबीआई। एसबीआई द्वारा भी अपने ग्राहकों को दिए जाने वाले डेबिट कार्ड संबंधी सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध कराई जा रह हैं। जिसके चलते ग्राहकों को कार्ड से संबंधित किसी भी तरह के कार्य के लिए बैंक के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। घर बैठे एक क्लिक पर ही डेबिट कार्ड से संबंधित जानकारी और किसी भी तरह की प्रक्रिया को पूरा किया जा सकता है। credit card rule
जरूर पढ़ें- SBI Alert : खाते से क्यों कट जाते हैं 147.5 रुपए, अकाउंट होल्डर्स को आता है एसएमएस
यहां बता दें कि SBI द्वारा ग्राहकों को कई तरह के डेबिट कार्ड प्रदान किए जाते हैं। वहीं डेबिट कार्ड से संबंधित कई सेवाएं भी बैंक द्वारा ऑनलाइन प्रदान की जा रही हैं, जिसके तहत नए एटीएम की मांग करने के साथ ही एटीएम को ब्लाक करने संबंधी कार्य भी आनलाइन किया जा सकता है। एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने के लिए ग्राहकों को एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट में लॉगिन करना होगा। इसके बाद “ई-सर्विसेज” टैब के तहत ब्लॉक एटीएम कार्ड लिंक पर जाकर क्लिक करें और यहां दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए ओटीपी प्रमाणीकरण या पासवर्ड दर्ज करें। पुष्टि करने के बाद आपका एटीएम या डेबिट कार्ड ब्लॉक हो जाएगा। debit card rule
इसी तरह यदि आप अपने एसबीआई एटीएम कार्ड की लिमिट के लिए भी बदलना चाहते हैं, तो इसके लिए ऑनलाइन सुविधा बैंक द्वारा उपलब्ध कराई गई है। इसके लिए सबसे पहले ग्राहक को एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाना होगा। यहां ‘ई-सर्विसेज’ टैब पर जाकर ‘एटीएम कार्ड सेवाएं’ पर क्लिक करें। फिर ‘एटीएम कार्ड लिमिट/चैनल/यूसेज चेंज’ लिंक पर क्लिक करके अपना कार्ड नंबर दर्ज करने के बाद ड्रॉप-डाउन मेन्यज से ‘दैनिक सीमा बदलें’ लिंक पर क्लिक करें। यहां ग्राहक द्वारा एटीएम की निकासी या खरीदारी के संबंध में सीमा निर्धारित किया जा सकता है, जिसके बाद ‘सबमिट’ बटन दबाते ही परिवर्तन कर दिया जाएगा। credit card
यहां बता दें कि ठीक इसी तरह एसबीआई बैंक द्वारा अन्य तरह की सुविधाएं भी ऑनलाइन माध्यम से बदली या चालू कराई जा सकती हैं। बैंकिंग संबंधी लगभग सारी सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध हैं। debit card