Credit Card: आपने भी क्रेडिट कार्ड लिया क्या ? या आपको भी किसी बैंक से फ्री क्रेडिट कार्ड देने के ऑफर मिलते है, अगर ऐसा है तो क्या आपको पता है कि, बैंक फ्री क्रेडिट कार्ड क्यों ऑफर करते हैं? और क्या सच में ये क्रेडिट कार्ड फ्री होते हैं। इन्हें खरीदने पर क्या कोई शुल्क नहीं चुकाना होता है। आइए जानते है क्रेडिट कार्ड की कहानी।
जानें क्रेडिट कार्ड पर कितनी देनी होती है फीस
आपको बताते चलें कि, आपने किसी बैंक का क्रेडिट कार्ड लिया है वे एक एनुअल फीस लगाते हैं. अगर आप किसी कंपनी का क्रेडिट कार्ड यूज़ कर रहे हैं तो आपको इसके लिए यह सालाना चार्ज देना होता है. एक तरह से यह एनुअल मेंटेनेंस चार्ज होता है। वही कई क्रेडिट कार्ड में लाइफटाइम फ्री सुविधा देने की बात कही जाती है। अब सवाल होते है कि, ये सच में फ्री होते है। तो समझिए क्रेडिट कार्ड सच में बिना एनुअल फीस के आते हैं, और आप इसपर अलग-अलग रिवॉर्ड और बेनेफिट्स पा सकते हैं, रेगुलर क्रेडिट कार्ड के मुकाबले हो सकता है कि आपको उतने बड़े रिवॉर्ड पॉइंट्स न मिलें, लेकिन फिर भी बिना एनुअल फीस चुकाए आप इनका फ्री में फायदा उठा सकते हैं।
जानें क्या होती है क्रेडिट कार्ड की शर्ते
आपको बताते चलें कि, क्रेडिट कार्ड पर एनुअल फीस न भरे जाने के लिए आपको एक निश्चित अमाउंट तक पैसा खर्च करना पड़ेगा. आपको इसके लिए क्रेडिट कार्ड का फाइनप्रिंट पढ़ना होगा कि आपके कार्ड पर ऐसी कोई शर्त तो नहीं। इसके अलावा आपको कुछ बैंक बस पहले साल या शुरुआती कुछ सालों के यूज के लिए जीरो एनुअल फीस रखते हैं, लेकिन इसके बाद यह छूट खत्म हो जाती है, उसके बाद आपके पास दो ही विकल्प बचेंगे- या तो एनुअल फीस भरें या अपना क्रेडिट कार्ड बंद कराएं।
क्या कंपनी बंद भी हो जाती है
आपको बताते चलें कि, कई समय में क्रेडिट कार्ड को लेकर ऐसे भी समस्या आ जाती है कि, अगर कंपनी को अपने इस प्रॉडक्ट से फायदा नहीं हो रहा है तो वो इसे बंद भी कर सकती है. क्रेडिट कार्ड जैसे फाइनेंशियल प्रॉडक्ट पर नियम पूरी तरह से कंपनी के अधीन होते हैं, ऐसे में वो अपने हिसाब से इसमें बदलाव कर सकती है। यहां पर आपके फ्री वाले सवाल पर कह सकते है कि, लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड फ्री हो सकते हैं, लेकिन एक लिमिट तक ही. वो भी अगर आप कोई हिडेन चार्ज या टर्म्स एंड कंडीशन के अंदर ऑपरेट नहीं कर रहे हैं।