CREDAI Natcon Study Tour Singapore: क्रेडाई भोपाल नेशनल क्रेडाई के सामने पेश करेगा 'कमाल का भोपाल' रिपोर्ट

CREDAI Natcon Study Tour Singapore: 'कमाल का भोपाल' रिपोर्ट अब अंतर्राष्ट्रीय मंच पर पेश होगी। क्रेडाई भोपाल नेटकॉन स्टडी टूर में नेशनल क्रेडाई को रिपोर्ट सौंपेगा।

CREDAI Natcon Study Tour Singapore Kamal Ka Bhopal Report CREDAI Bhopal President Manoj Meek hindi news

हाइलाइट्स

  • क्रेडाई नेटकॉन-2025
  • अंतर्राष्ट्रीय मंच पर 'कमाल का भोपाल' रिपोर्ट
  • नेशनल क्रेडाई को सौंपी जाएगी रिपोर्ट

CREDAI Natcon Study Tour Singapore: क्रेडाई भोपाल, जिसे सबसे सक्रिय कैपिटल सिटी चैप्टर और रिजल्ट-ओरिएंटेड नेतृत्व के लिए जाना जाने लगा है, अब अंतरराष्ट्रीय पहचान बनाने जा रहा है। क्रेडाई नेशनल द्वारा आयोजित नेटकॉन-2025 सिंगापुर में 11 से 13 सितम्बर तक आइकॉनिक मरीना बे सैंड्स में होगा। इस अवसर पर क्रेडाई भोपाल अपनी पहल ‘कमाल का भोपाल’ रिपोर्ट औपचारिक रूप से नेशनल क्रेडाई को प्रस्तुत करेगा।

स्टडी-टूर का आकर्षण

[caption id="attachment_891881" align="alignnone" width="878"]singapore होटल-इन-अ-गार्डन[/caption]

singapore credai

आयोजन के पहले दिन भोपाल क्रेडाई अध्यक्ष मनोज मीक सहित चुने हुए 30 प्रतिनिधि पार्क रॉयल कलेक्शन पिकरिंग का स्टडी टूर करेंगे, जिसे दुनिया का 'होटल-इन-अ-गार्डन' कहा जाता है। मशहूर वास्तुकार वोहा द्वारा डिजाइन यह भवन टिकाऊ उच्च-भवन आर्किटेक्चर का वैश्विक प्रतीक है और वर्ल्ड्स लीडिंग ग्रीन सिटी होटल' भी कहलाता है। सिंगापुर और आयोजन स्थल मरीना स्वयं न्यू अर्बनिज्म के प्रतीक हैं।

स्कॉलर सिलेब्रिटीज का संगम

नेटकॉन-2025 में 17 सत्र होंगे जिनमें 30 से अधिक वक्ता शामिल होंगे। आकर्षण के केंद्र होंगे डॉ. शशि थरूर, अभिनेता आशुतोष राना मनोज मीक दोनों से विशेष मुलाकात करेंगे। इसके अलावा राहुल द्रविड़, आर. माधवन और कई वैश्विक इंडस्ट्री लीडर शामिल रहेंगे। क्रेडाई अध्यक्ष मनोज मीक, वरुण मलिक और मयंक कपूर भोपाल से शामिल होंगे। संदीप श्रीवास्तव, भरत जैन और यशवर्धन इंदौर के हैं। वहीं मोहन प्रसाद जबलपुर से हैं।

क्रेडाई अध्यक्ष मनोज मीक ने ये कहा

[caption id="attachment_891883" align="alignnone" width="428"]manoj meek credai bhopal क्रेडाई भोपाल के अध्यक्ष मनोज मीक[/caption]

क्रेडाई भोपाल के अध्यक्ष मनोज मीक ने कहा कि कमाल का भोपाल रिपोर्ट को हम आत्मविश्वास से रखेंगे और हाइपरस्केल डेटा सेंटर, लॉजिस्टिक्स तथा ट्रांजिट-लिंक्ड हाउसिंग पर वैश्विक भागीदारों को आमंत्रित करेंगे। स्टडी-टूर मेरी रुचि का विषय है यह अध्ययन हमारी राजधानी के लिए उपयोगी होगा। मध्यप्रदेश से 12 क्रेडाई पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार दोपहर 9 सितंबर को दिल्ली से सिंगापुर रवाना होगा।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article