Bhopal: माता-पिता की कायराना हरकत, 40 हजार रुपये में बेच दी अपनी बेटी

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि लड़की के माता-पिता ने...

Bhopal: माता-पिता की कायराना हरकत, 40 हजार रुपये में बेच दी अपनी बेटी

Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि लड़की के माता-पिता ने लड़की को 40 हजार रुपये में बेच दिया था। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने बाल विवाह और मानव तस्करी को बढ़ावा देने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें... Bihar News: ‘बिहार के युवा सक्षम नहीं’, शिक्षक भर्ती पर जारी बवाल के बीच शिक्षा मंत्री का अजीबोगरीब बयान

जानकारी के अनुसार, लड़की के माता-पिता ने लड़की को 40 हजार रुपये में बेच दिया था और एडवांस में 20,000 रुपये प्राप्त कर लिए थे। बाकी के 20 हजार शादी के बाद उन्हें सौंपी जानी थी।

जानिए पूरा मामला

[caption id="attachment_230822" align="alignnone" width="889"]Bhopal Rural SP Kiranlata Kerketta मामले की जानकारी देते हुए भोपाल ग्रामीण एसपी किरणलता केरकेट्टा[/caption]

मामले की जानकारी देते हुए भोपाल ग्रामीण एसपी किरणलता केरकेट्टा ने कहा, "हमें महिला एवं बाल विकास विभाग से सोमवार 26 जून को गुनगा पुलिस थाना क्षेत्र में एक बाल विवाह की सूचना मिली, जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे और देखा कि 'हल्दी' समारोह हो रहा है। पूछताछ करने पर पता चला कि लड़की 12 साल की थी और जिससे उसकी शादी हो रही थी वह 27 साल का था।"

यह भी पढ़ें...  MP School Education Department: अब स्कूल में बच्चे भगवद गीता संदेश और भगवान परशुराम के साथ पढ़ेंगे ये पाठ

मौके पर पहुंची भोपाल पुलिस ने बाल विवाह और मानव तस्करी को बढ़ावा देने के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार होने वालों में नाबालिग लड़की के माता-पिता, दूल्हा और उसके माता-पिता शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि सभी के खिलाफ मानव तस्करी, किशोर न्याय अधिनियम, बाल विवाह निषेध अधिनियम, एससी/एसटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।

वहीं, पुलिस ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। जो लोग दलाल के रूप में काम करते थे या थे, अगर वे मामले में शामिल पाए गए तो उनके खिलाफ मामले दर्ज किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें...   Messi News: Messi ने किया एक्टिंग में डेब्यू, छुट्टियों मनाने के बाद Inter Miami में होंगे शामिल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article