उत्तर प्रदेश के जामताड़ा में चोरी का अनोखा मामला, चोरों ने आधी रात की गाय की चोरी, कैमरे में कैद हुई घटना
आपने चोरी के कई वीडियो देखे होंगे लेकिन ऐसा अनोखा मामला शायद ही देखा हो… उत्तर प्रदेश के जामताड़ा में गाय चोरी चोरी करने के लिए चोरों ने स्कॉर्पियो का इस्तेमाल किया…जहां आधी रात को चोर आए और स्कॉर्पियो में भरकर ले गए…सारी घटना वहां लगे CCTV में कैद हो गई…जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है….