हाइलाइट्स
-
गौवंश अभ्यारण्य योजना शुरू करेगी सरकार
-
गौ धन न्याय और गौठान योनजा कर दी बंद
-
गौशाला में बीजेपी ने 15 साल किया भ्राष्टाचार
Chhattisgarh Govansh Abhyaran: छत्तीसगढ़ में पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार की कई योनजाओं को बीजेपी की विष्णुदेव सरकार ने बंद कर दिया है।
उन योजनाओं के बदले में नई योजनाएं सरकार के द्वारा लॉन्च की जा रही है। इसी के तहत छत्तीसगढ़ में अब गौठान योजना की तर्ज पर गौवंश अभयारण्य योजना लॉन्च की जाएगी।
इस योजना के माध्यम से गायों का संरक्षण किया जाएगा। इसकी घोषणा के बाद कांग्रेस हमलावर हो गई है। कांग्रेस ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
CG News: गौवंश अभयारण्य की शुरूआत करेगी सरकार, डिप्टी सीएम विजय शर्मा का आया बयान#cgnews #chhattisgarhnews #chhattisgarh pic.twitter.com/GNxWwk76NQ
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 26, 2024
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Govansh Abhyaran) में बीजेपी की विष्णुदेव साय सरकार गौवंश अभयारण्य योजना की शुरुआत करने जा रही है। इसको लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बयान सामने आया है।
उन्होंने अभयारण्य को लेकर सीएम विष्णुदेव साय को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि शहरों, गांवों और जंगलों में गौवंश अभयारण्य बनाए जाएंगे।
करेंगे भ्रष्टाचार खत्म
डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में गौवंश को अब लोग पाल नहीं रहे हैं। इससे गौवंश सड़कों पर आ गए हैं। गौवंश के नहीं पालने से ये परेशानी हो रही है।
उन्होंने कहा कि इसके समाधान के लिए ग्रामीणों से चर्चा की जाएगी। सड़कों पर बैठी गायों को हटाया जाएगा। उन्हें अब अभ्यारण्य में(Chhattisgarh Govansh Abhyaran) लाया जाएगा।
गांवों में खेतों के पास ही बनाए जाएंगे अभ्यारण्य। वहीं उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोला है, उन्होंने कहा कि हमारी चार महीने की सरकार ने काम करना शुरू कर दिया है। हम उन लोगों के पीछे जो भ्रष्टाचार है उन्हें खत्म करेंगे।
अभ्यारण्य पर कांग्रेस ने घेरा
CG News: BJP सरकार शुरू करेगी गौवंश अभ्यारण्य योजना मामले को लेकर ये बोले सुशील आनंद शुक्ला#CGnews #chhattisgarhnews #govanshabhyranya pic.twitter.com/TLD6ugZcIT
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 26, 2024
गौवंश अभ्यारण्य (Chhattisgarh Govansh Abhyaran) योजना पर कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार को घेरा है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को गौवंश की अब याद आई है। पहले गौठान और गोधन योजना को बंद कर दिया गया। ये योजनाएं राजनीतिक विद्वेष के कारण बंद की गई है।
वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि आप कितना भी अभ्यारण्य बना लें, आखिर आपको गौठान योजना पर ही आना पड़ेगा।
ये खबर भी पढ़ें: CG News: डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने पीसीसी चीफ दीपक बैज से ये क्या मांग कर ली? नक्सल उन्मूलन के लिए क्या है प्लान!
बीजेपी ने बनाया कत्लगाह
वहीं सुशील आनंद शुक्ला ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आप कितना ही अभ्यारण्य (Chhattisgarh Govansh Abhyaran) बना लें, अंतत: आपको गौठान में आना पड़ेगा।
वहीं उन्होंने कहा कि बीजेपी के पिछले 15 साल के कार्यकाल में गौशाला बनाने के लिए भाजपा नेताओं को करोड़ रुपयों का अनुदान दिया गया था।
इन गौशाला को बीजेपी ने कत्लगाह बना दिया था। गौ संरक्षण के लिए गोधन न्याय योजना और गौठान योजना को वापस शुरू किया जाए।