छिन्दवाड़ा- अमरवाड़ा सिंगोड़ी बस स्टैंड स्थित में लगी होडिंग पर सांसद विवेक बंटी साहू , विधायक राजा कमलेश शाह, उत्तम सिंह ठाकुर एवं साथीयो की फोटो में असामाजिक तत्वों के द्वारा गोबर फेका गया…सिंगोड़ी में बना चर्चा का विषय… मौके पर पहुंचें पुलिस चौकी प्रभारी…जमकर हुआ विरोध…चौकी प्रभारी ने करवाया होर्डिंग साफ़….सीसीटीवी कैमरे खगाले जा रहे हैं….भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश, दोषियों पर। कार्यवाही की मांग.