हाइलाइट्स
-
कोविशील्ड विवाद के बाद वैक्सीन सर्टिफिकेट से हटाई गई मोदी की तस्वीर
-
स्वास्थ मंत्रालय ने कहा, चुनाव आचार संहिता के कारण ऐसा किया गया
-
सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया, प्रियंका गांधी भी बोलीं
Covishield Vaccine : केंद्र सरकार ने वैक्सीन के सर्टिफिकेट में बड़ा बदलाव किया है। सरकार ने वैक्सीन के सर्टिफिकेट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर हटा दी है।
इससे पहले उनकी तस्वीर को प्रमुखता से जगह दी गई थी और लिखा गया था- ‘साथ मिलकर, भारत कोरोना को हरा देगा।’
एक तरह से सरकार ने टीकाकरण का श्रेय पीएम मोदी को दिया था।
कुछ लोगों का दावा है कि वैक्सीन बनाने वाली कंपनी एस्ट्राजेनेका द्वारा यूके की अदालत में इसके साइड इफेक्ट्स की बात कबूल करने के बाद यह कदम उठाया गया है।
… और नहीं मिली पीएम मोदी की तस्वीर
कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield Vaccine) के साइड इफेक्ट्स के तौर पर थ्रोम्बोसिस के साथ थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम (टीटीएस) की चर्चा के बाद लोग कोविन ऐप पर अपने टीकाकरण का स्टेटस चेक कर रहे हैं।
इस दौरान उन्हें वहां पीएम मोदी की तस्वीर देखने को नहीं मिली।
सोशल मीडिया X पर जबरस्त प्रतिक्रिया
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर लोग इसको लेकर तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं। संदीप मनुधाने ने कहा, “मोदी जी अब कोविड वैक्सीन (Covishield Vaccine) सर्टिफिकेट पर नजर नहीं आएंगे।
बस जांचने के लिए डाउनलोड किया है। उनकी तस्वीर चली गई है।”
इरफान अली ने खुद को कांग्रेस का पदाधिकारी बताते हुए लिखा, “हां, मैंने अभी चेक किया और पीएम मोदी की तस्वीर गायब हो गई है।
उनकी तस्वीर के बजाय केवल क्यूआर कोड है।”
पूरे मामले पर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सफाई दी है।
विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को को बताया कि मौजूदा लोकसभा चुनावों को लेकर जारी आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर वैक्सीन (Covishield Vaccine) सर्टिफिकेट से हटा दी गई है।
पहले भी हटाई जा चुकी मोदी की तस्वीर
बताते हैं, यह पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी की तस्वीर कोविड टीकाकरण (Covishield Vaccine) सर्टिफिकेट से हटाई गई।
इससे पहले साल 2022 में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान भी उनकी तस्वीर हटा दी गई थी।
चुनाव आयोग के आदेश पर यह कदम उठाया गया था।
तस्वीर छापने को लेकर केरल हाईकोर्ट ने क्या कहा था ?
वैक्सीन (Covishield Vaccine) सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी की तस्वीर छापने को लेकर 2021 में विवाद छिड़ गया था।
यह मामला केरल हाईकोर्ट तक पहुंचा था। इसके विरोध में कहा गया था कि अन्य देशों में पीएम की तस्वीर नहीं छपी है।
इसके जवाब में न्यायमूर्ति पीवी कुन्हिकृष्णन ने कहा था, “उन्हें अपने प्रधानमंत्रियों पर गर्व नहीं हो सकता है, हमें अपने प्रधानमंत्री पर गर्व है।”
गुजरात कांग्रेस ने की मुआवजे की मांग
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के दिशानिर्देशों का पालन नहीं किया है।
कांग्रेस ने मांग की है कि जिन लोगों की कोरोना वायरस के खिलाफ कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield Vaccine) लेने के बाद दिल का दौरा पड़ा या किसी दूसरे कारण से मौत हो गई,
उनके परिजनों को इसकी जांच करानी चाहिए। उन्हें मुआवजा दिया जाए।
ये खबर भी पढ़ें: Lok Sabha Chunav 2024: अमेठी से राहुल गांधी होंगे मैदान में, रायबरेली सीट पर सस्पेंस बरकरार; इन 4 वजह से टिकट में देरी
सीजी में प्रियंका बोलीं- अब कोविड सर्टिफिकेट से PM की फोटो हुई गायब
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने (छत्तीसगढ़) लोकसभा के चिरमिरी (सरगुजा) में जनसभा को संबोधित किया।
उन्होंने कोविड वैक्सीन ‘कोवीशील्ड’ (Covishield Vaccine) को लेकर आई रिपोर्ट का भी जिक्र किया।
कहा कि, टीका लगवाकर कुछ लोग मर गए, कुछ बीमार हो गए। पहले सर्टिफिकेट मिलता था, तो उसमें (Covishield Vaccine) मोदी जी की फोटो होती थी, लेकिन अब लगवाओगे तो नहीं मिलेगी।
ये खबर भी पढ़ें: Lok Sabha Chunav 2024: कैसरगंज से BJP ने किया प्रत्याशी का ऐलान, बृजभूषण सिंह का टिकट कटा; जानें किसे बनाया उम्मीदवार?
प्रियंका ने मोदी पर निशाना साधा
इससे पहले प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि, मोदी जी खुद को बड़ा ईमानदार बताते हैं, लेकिन इस देश में भ्रष्टाचार की सबसे बड़ी स्कीम लेकर आए।
यह स्कीम थी, जो चंदा देगा, उसका नाम गुप्त रहेगा। इसके तहत अपने बड़े-बड़े मित्रों से चंदा लिया।
पहले उनके ऊपर छापा मारा, फिर चंदा लेकर जांच बंद कर दी। उन्होंने गुजरात में पुल गिरने की घटना का उदाहरण भी दिया।