Advertisment

Corona Vaccine: दिल्ली पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप, पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट से आज देश के 13 शहरों में भेजी गई वैक्सीन

Corona Vaccine: दिल्ली पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप, पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट से आज देश के 13 शहरों में भेजी गई वैक्सीन, Covishield vaccine First batch departed from Serum Institute first flight carrying Covishield from Pune to Delhi Corona Vaccination will start on January 16

author-image
Sonu Singh
Corona Vaccine: दिल्ली पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप, पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट से आज देश के 13 शहरों में भेजी गई वैक्सीन

Image Source: Twitter@DD News

Corona Vaccination:
देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से शुरू होने वाला है। वैक्सीनेशन के मद्देनजर आज देशभर के एक दर्जन से ज्यादा शहरों में वैक्सीन की डोज भेज दी गई है। पुणे स्थित ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ से आज सुबह ‘कोविशील्ड’ वैक्सीन की पहली खेप रवाना की गई। वैक्सीन को ट्रकों के माध्यम से पुणे इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक लाया गया। यहां से फ्लाइट के जरिए वैक्सीन अलग-अलग शहरों में भेजी गई। कोरोना के टीकों को लेकर पहले विमान ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित अन्य शहरों में कोरोना वैक्सीन की खेप पहुंच गई है।

Advertisment

टीकों को ले जाने के काम से जुड़े एक सूत्र ने बताया, तापमान नियंत्रित तीन ट्रक इन टीकों को लेकर मंगलवार तड़के 5 बजे से कुछ समय पहले पुणे हवाईअड्डे के लिए ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ से रवाना हुए। पुणे हवाईअड्डे से इन टीकों को विमानों के जरिए भारत के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचाया जाएगा।

Advertisment

टीकों को इंस्टीट्यूट से रवाना करने से पहले एक पूजा भी की गई थी। सूत्र ने बताया कि, ट्रक में 478 डिब्बे थे और प्रत्येक डिब्बे का वजन 32 किलोग्राम है। ट्रक ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ के मंजरी केंद्र से निकले और वहां से 15 किलोमीटर दूर स्थित हवाई अड्डे पहुंचे। हवाईअड्डे से टीकों को देशभर में 13 स्थानों पर भेजा गया।

पुणे से देश के इन जगहों पर भेजी गई वैक्सीन
इन टीकों को पुणे से जिन स्थानों पर ले भेजा गया उनमें- दिल्ली, अहमदाबाद, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, करनाल, हैदराबाद, विजयवाड़ा, गुवाहाटी, लखनऊ, चंडीगढ़ और भुवनेश्वर शामिल हैं।

Advertisment

सड़क मार्ग से मुंबई पहुंचेगी वैक्सीन
सूत्र ने बताया कि पुणे हवाईअड्डे से दो मालवाहन विमानों समेत 9 वाणिज्यिक उड़ानों के जरिए ये टीके भेजे जाएंगे। एक मालवाहक विमान हैदराबाद, विजयवाड़ा तथा भुवनेश्वर और दूसरा मालवाहक विमान कोलकाता तथा गुवाहाटी जाएगा। मुंबई के लिए टीके सड़क मार्ग से रवाना किए जाएंगे।

टीकों को इंस्टीट्यूट से ले जाने के लिए ‘कुल-एक्स कोल्ड चैन लिमिटेड’ के ट्रकों का इस्तेमाल किया जा रहा है। पहले जत्थे में से एक खेप ‘एअर इंडिया’ के मालवाहक विमान से अहमदाबाद भेजी गई।

अलग-अलग जगहों पर वैक्सीन ले जाने के लिए 9 विमान
केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Union Civil Aviation Minister Hardeep Singh Puri) ने बताया, आज एयर इंडिया (Air India), स्पाइस जेट (SpiceJet) और इंडिगो (IndiGo) एयरलाइंस ने पुणे से 9 विमान चलाए। इन विमानों (flights) से कोरोना वैक्सीन के 56.5 लाख डोज पुणे से दिल्ली (Delhi), चेन्नई (Chennai), कोलकाता (Kolkata), गुवाहाटी (Guwahati), शिलांग (Shillong), अहमदाबाद (Ahmedabad), हैदराबाद (Hyderabad), विजयवाड़ा (Vijayawada), भुवनेश्वर (Bhubaneswar), पटना (Patna), बेंगलुरू (Bengaluru), लखनऊ (Lucknow) और चंडीगढ़ (Chandigarh) भेजी जा रही है।

Advertisment

केंद्र सरकार ने देश में 16 जनवरी से शुरू होने वाले टीकाकरण अभियान से पहले सरकार ने सोमवार को ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ (एसआईआई) और ‘भारत बायोटेक’ को कोविड-19 टीके की छह करोड़ से अधिक खुराक खरीदने का ऑर्डर दिया था। इस ऑर्डर की कुल कीमत करीब 1,300 करोड़ रुपये होगी।

30 करोड़ लोगों को लगाया जाएगा टीका
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की थी और कहा था कि कोविड-19 के लिए टीकाकरण पिछले तीन-चार हफ्तों से लगभग 50 देशों में चल रहा है और अब तक केवल ढाई करोड़ लोगों को टीके लगाए गए हैं जबकि भारत का लक्ष्य अगले कुछ महीनों में 30 करोड़ लोगों को टीका लगाना है।

covid19 hardeep singh puri delhi Patna Chandigarh corona vaccine corona vaccination covishield vaccine Kolkata Airlines FLIGHTS serum institute of india कोरोना वायरस वैक्सीन Bengaluru Hyderabad Lucknow Covishield vaccine टीकाकरण Chennai Ahmedabad Indigo serum institute air india Guwahati vaccine rollout Vijayawada SpiceJet Pune COVID19 vaccine Bhubaneswar Civil Aviation Covishield vaccine First batch Covishield vaccine First batch departed first flight carrying Covishield Pune airport Pune International Airport Shillong भारत में कोरोना वैक्सीन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें