India Covid Cases: भारत में कोरोना का फिर बढ़ा खतरा, एक्टिव केस 2,710 के पार, 7 मौतें, ये राज्य सबसे ज्यादा प्रभावित

India Covid-19 Update: भारत में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 2,710 हो गए हैं। जानिए राज्यवार आंकड़े, नए वैरिएंट की जानकारी और स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन।

India Covid Cases: भारत में कोरोना का फिर बढ़ा खतरा, एक्टिव केस 2,710 के पार, 7 मौतें, ये राज्य सबसे ज्यादा प्रभावित

Coronavirus India: भारत में एक बार फिर से कोरोना वायरस (COVID-19) के मामले बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 2,710 हो गई है, जो कि बीते सप्ताह की तुलना में 1,000 से अधिक का उछाल दर्शाता है। यह वृद्धि तब देखने को मिल रही है जब केरल, महाराष्ट्र, दिल्ली और गुजरात जैसे राज्यों में संक्रमण तेजी से फैल रहा है।

पिछले 24 घंटे में स्थिति

  • नए मामले: 511

  • ठीक हुए मरीज: 255

  • मृत्यु: 7

  • कुल ठीक हुए (जनवरी 2025 से अब तक): 1,170

  • कुल मृत्यु: 22

राज्यवार आंकड़े:

राज्यएक्टिव केस
केरल1,147
महाराष्ट्र424
दिल्ली294
गुजरात223
कर्नाटक148
तमिलनाडु148
पश्चिम बंगाल116

INSACOG (Indian SARS-CoV-2 Genomics Consortium) की रिपोर्ट के अनुसार, इस समय देश में चार नए सब-वैरिएंट सक्रिय हैं

  • JN.1

  • NB.1

  • 8.1

  • LF.7

ये सभी ओमिक्रॉन वैरिएंट के सब-टाइप्स हैं, जो तेज़ी से फैल सकते हैं, लेकिन अभी तक इनमें अधिक गंभीरता नहीं देखी गई है।

राज्यवार विशेष स्थिति

महाराष्ट्र

  • बीते 24 घंटे में 84 नए केस

  • कुल मामले (2025 की शुरुआत से): 681

  • अधिकांश मरीजों में हल्के लक्षण

  • 2 मौतें रिपोर्ट की गईं

राजस्थान

  • 24 घंटे में 15 नए केस

  • जयपुर में सर्वाधिक 7, बीकानेर 3, उदयपुर 2, जोधपुर व अन्य क्षेत्रों से भी मामले

उत्तर प्रदेश (UP)

  • कुल एक्टिव केस: 59

  • केवल गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) में 24 घंटे में 19 नए केस, जिले में कुल 43 एक्टिव केस

  • अब तक 2 मौतें

स्वास्थ्य मंत्रालय की एडवाइजरी:

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने राज्यों को निर्देश दिए हैं कि:

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article