भोपाल। कोविड वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाने के लिए आज सेव द चिल्ड्रन संस्था ने 10 वाहन स्वास्थ्य विभाग को दिए। इस अभियान का शुभारंभ लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने हरी झंडा दिखा कर किया। इस अभियान की अगुवाई मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी और जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ कमलेश अहिरवार ने की। इस कार्यक्रम का आयोजन स्वास्थ्य विभाग और सेव द चिल्ड्रेन संस्था द्वारा किया गया।
वैक्सीनेशन के लिए वाहन मिलने से दूर-दराज इलाकों में भी टीकाकरण में तेजी मिलेगी। इससे पहले बुधवार को सघन मिशन इन्द्रधनुष में इससे पहले बुधवार को सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान कार्यशाला आयोजित हुई। मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि 10 जिलों छिन्दवाड़ा, दमोह, दतिया, ग्वालियर, जबलपुर, मण्डला, मुरैना, सागर, सतना और सिवनी में “मिशन इन्द्रधनुष-4” अभियान संचालित किया जायेगा। जिसमें नवजात शिशु और गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करने के लिये पूरा टीकाकरण किया जायेगा।
आज कैबिनेट मंत्री श्री @DrPRChoudhary जी,श्री @dattigaon जी,सिलवानी विधायक @RampalSingh_BJP जी,पूर्व विधायक श्री रामकिशन पटेल जी और @MPBJP4RAISEN जिलाध्यक्ष श्री डॉ.जयप्रकाश किरार जी के साथ "Save The Children" द्वारा प्रायोजित 10 टीकाकरण रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। pic.twitter.com/QODUHgvgDK
— Dr. Arvind Singh Bhadoria (@bhadoriabjp) March 3, 2022