Covid Vaccination Record: बढ़ते संक्रमण पर इतनी लगे वैक्सीन के टीके, जानें क्या है अब तक के आंकड़े

नयी दिल्ली। Covid Vaccination Record केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की करीब 196 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। मंत्रालय के मुताबिक शुक्रवार शाम सात बजे तक 13 लाख से अधिक खुराकें लगाई गईं। देर रात अंतिम रिपोर्ट आने के बाद यह संख्या और बढ़ सकती है।
जानें क्या है मंत्रालय के आंकड़ें
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, शाम सात बजे तक 18-59 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को कुल 1,15,656 एहतियाती खुराक दी गयीं और अब तक इस आयु वर्ग में कुल 39,00,663 लोगों को एहतियाती खुराक दी जा चुकी हैं। इसके मुताबिक अब तक 12-14 वर्ष आयु वर्ग के 3.56 करोड़ बच्चों और 15-18 वर्ष के आयु वर्ग के छह करोड़ से अधिक किशोरों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। भारत ने 10 अप्रैल को निजी टीकाकरण केंद्रों पर 18 साल से अधिक आयु के लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की एहतियाती खुराक देना शुरू किया था, टीके की दूसरी खुराक लेने के नौ महीने बाद 18 साल से अधिक आयु के सभी लोग एहतियाती खुराक ले सकते हैं।
16 जनवरी 2021 से शुरू हुआ अभियान
देश भर में पिछले साल 16 जनवरी को टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था और पहले चरण में स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों को टीके की खुराक दी गयी थी। दो फरवरी से, अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मचारियों का टीकाकरण शुरू हुआ। अगले चरण का टीकाकरण अभियान एक मार्च 2021 को शुरू हुआ और इसके तहत 60 साल से अधिक आयु वाले और 45 तथा उससे अधिक आयु वाले अन्य बीमारियों से पीड़ित लोगों को टीके की खुराक दी गयी। देश में पिछले साल एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू हुआ। सरकार ने फिर पिछले साल एक मई से 18 साल से अधिक आयु के सभी लोगों को टीके की खुराक देने का फैसला किया। भारत ने 15-18 वर्ष के आयु वर्ग के किशोरों के लिए तीन जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू किया।
0 Comments