भारत में एक बार फिर से कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है… इस बार देशभर के कई राज्यों में कोविड-19 के नए वैरिएंट JN.1 के मामले तेजी बढ़ रहे हैं… सबसे ज्यादा कोरोना से प्रभावित राज्यों की लिस्ट में केरल टॉप पर बना हुआ है… गुजरात के अहमदाबाद में 20, यूपी में 4, हरियाणा में 5 और बेंगलुरु में 9 महीने का एक बच्चा कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इस तरह देश में अब तक कोरोना के 312 एक्टिव केस हैं। 2 मौतें हो चुकी हैं…दिल्ली सरकार ने कोविड-19 को लेकर एडवाइजरी जारी की है। सरकार ने सभी अस्पतालों को कहा है कि वे बेड, ऑक्सीजन, दवाइयों और वैक्सीन की पूरी व्यवस्था रखें।