Covid Mock Drill देश में कोरोना को लेकर किसी भी तरह से हालात नियंत्रण से बाहर न जाने पाएं, इसके लिए केंद्र सरकार ने कमर कस ली है। कोरोना की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं इस संबंध में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी की स्थिति में अस्पतालों में बिस्तरों की उपलब्धता समेत अन्य तैयारियों का आंकलन करने के लिए 27 दिसंबर को ‘मॉक ड्रिल’ आयोजित की जाएगी।
Covid जानकारी दी गई है कि वहीं कुछ देशों में कोविड-19 मामलों में तेजी से वृद्धि के बीच केंद्र ने सोमवार को इस संबंध में परामर्श जारी किया था। राष्ट्रीय राजधानी में, लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल जैसे दिल्ली सरकार के अस्पतालों और निजी केंद्रों में यह ‘मॉक ड्रिल’ आयोजित होगी। सिसोदिया ने कहा कि केंद्र के निर्देशों के बाद, मंगलवार को सभी अस्पतालों में ‘मॉक ड्रिल’ आयोजित की जाएगी ताकि कोविड प्रबंधन के लिए उनकी तैयारी की जांच की जा सके। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की कमी की स्थिति में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा उसका निराकरण किया जाएगा। Corona