Covid Guide Line Update In Mp : हफ्ते में सिर्फ 3 ​दिन लगेंगे स्कूल, कॉलेजों में भी फिर से शुरू होंगी ऑनलाइन कक्षाएं, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश, कल से लागू

Covid Guide Line Update In Mp : हफ्ते में सिर्फ 3 ​दिन लगेंगे स्कूल, कॉलेजों में भी फिर से शुरू होंगी ऑनलाइन कक्षाएं, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश, कल से लागू covid-guide-line-update-in-mp-schools-will-take-only-3-days-in-a-week-online-classes-will-start-again-in-colleges-too-chief-ministers-instructions-applicable-from-tomorrow

Covid Guide Line Update In Mp : हफ्ते में सिर्फ 3 ​दिन लगेंगे स्कूल, कॉलेजों में भी फिर से शुरू होंगी ऑनलाइन कक्षाएं, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश, कल से लागू

भोपाल। देश में नए वैरिएंट Covid Guide Line Update In Mp ओमीक्रॉन की दस्तक के बाद सरकार फिर से अलर्ट मोड पर आ गई है। सोमवार को सीएम ने कोरोना को लेकर फिर से नई नियम लागू कर दिए हैं। जिसमें एक बार फिर 100 प्रतिशत की जगह 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ कक्षाएं लगाने के निर्देश स्कूलों को दिए गए हैं। इसी के साथ एक बार फिर कॉलेजों और विश्वविद्यालयों आनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी। स्कूलों में भी आनलाइन क्लासेस एक बार फिर शुरू होंगी। अब बच्चों को 6 में से सिर्फ तीन दिन स्कूल जाने की अनुमति होगी। इसके अलावा कोविड के नए वेरियंट के कारण आपातकाल मीटिंग में और भी कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।

मीटिंग की महत्वपूर्ण बातें —

मुख्यमंत्री ने ली कैबिनेट की मीटिंग, चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री रहे मौजूद।

प्रदेश में किसी भी प्रकार के धरना प्रदर्शन आगामी आदेश तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे।

किसी भी प्रकार के धरना प्रदर्शन की इजाज़त फिलहाल नही दी जाएगी।

कल से 50% क्षमता के साथ स्कूल खुलेंगे,6 दिन में से 3 दिन बच्चे स्कूल में पढ़ने जाएंगे।

स्कूलों और कॉलेजों की ऑनलाइन कक्षाएं फिर से शूरू कर रहे हैं।

बिना मास्क वालों पर चालानी कार्यवाही होगी, रोको-तोको अभियान फिर से शुरु किया जायेगा।

निजी संस्थानों में वैक्सीन के दोनों डोज लगे होने पर ही प्रवेश मिलेगा।

समस्त कार्यालय नई गाइडलाइन आने तक 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खुले रहेंगे।

शादियों में अधिकतम दोनों पक्षो को मिलाकर कुल 200 लोग रहेंगे मौजूद।

कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला।

सीएम शिवराज का बयान - 

स्कूल 100 फीसद तादाद की जगह 50% तादाद के साथ ही संचालित होंगे।

स्कूल ऑन लाईन क्लास बंद नहीं करेंगे, ऑन लाईन क्लास जारी रहेंगी।

कल से लागू होगी नई व्यवस्था नए वेरिएंट B.1.1.1.529 को OMICRON नाम दिया गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article