पोर्ट ब्लेयर। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Virus) का कोई नया मामला सामने नहीं आया है और यह केंद्र शासित प्रदेश फिलहाल कोविड-मुक्त (CovidFree) है। एक स्वास्थ्य बुलेटिन में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी गई।
जानें स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन
द्वीपसमूह का एकमात्र कोरोना वायरस मरीज 17 मई को इस बीमारी से ठीक हो गया था। केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस के अब तक कुल 10,039 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 9,910 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। बुलेटिन के मुताबिक, महामारी के कारण 129 मरीजों की अब तक यहां मौत हुई है। प्रशासन ने अब तक कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए 7.32 लाख से अधिक नमूनों की जांच की है और 3.38 लाख लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है।