COVID-19 Vaccination : एक सप्ताह के अंदर 15-18 आयु वर्ग के 2 करोड़ से अधिक बच्चों को दी गई टीके की पहली खुराक: मांडविया

COVID-19 Vaccination : एक सप्ताह के अंदर 15-18 आयु वर्ग के 2 करोड़ से अधिक बच्चों को दी गई टीके की पहली खुराक: मांडविया COVID-19 Vaccination: First dose of vaccine given to over 20 million children in the age group of 15-18 within a week: Mandaviya

COVID-19 Vaccination : एक सप्ताह के अंदर 15-18 आयु वर्ग के 2 करोड़ से अधिक बच्चों को दी गई टीके की पहली खुराक: मांडविया

नई दिल्ली । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शनिवार को कहा कि बच्चों के लिए टीकाकरण की शुरुआत होने के एक सप्ताह के भीतर ही 15-18 आयु वर्ग के दो करोड़ से अधिक बच्चों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दी गई है। आज सुबह सात बजे तक की अद्यतन रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 90,59,360 खुराक दी गई जिसके साथ ही देश में दी गई टीके की कुल खुराक 150.61 करोड़ से ज्यादा (1,50,61,92,903) पर पहुंच गई है। मांडविया ने ट्वीट किया, “बहुत अच्छे मेरे युवा दोस्तों। बच्चों के लिए टीकाकरण की शुरुआत होने के एक सप्ताह के भीतर ही 15-18 वर्ष की आयु के दो करोड़ से अधिक बच्चों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दी गई।” स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, देश में 91 प्रतिशत से अधिक वयस्क जनसंख्या को टीके की कम से कम एक खुराक दी गई है जबकि 66 प्रतिशत से ज्यादा को दोनों खुराक दी जा चुकी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article