Covid-19 : अरुणाचल प्रदेश, लद्दाख ,अंडमान निकोबार में मिले कोरोना के इतने नए मामले

Covid-19 : अरुणाचल प्रदेश, लद्दाख ,अंडमान निकोबार में मिले कोरोना के इतने नए मामले Covid-19: So many new cases of corona found in Arunachal Pradesh, Ladakh, Andaman and Nicobar SM

CG Corona Update:  बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 2 हजार से ज्यादा मरीज, 12 की मौत

ईटानगर/लेह/पोर्ट ब्लेयर। अरुणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 26 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद कुल मामलों की संख्या 64,270 पर पहुंच गयी है। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने रविवार को यहां बताया कि 26 नए मामलों में से पांच लोअर सुबनसिरी, चार-चार पश्चिमी कामेंग, नमसई और लोहित, दो लोंगडिंग तथा एक-एक मामला अनजॉ, दिबांग वैली, कामले, लेपरदा, लोअर दिबांग वैली, तिरप और कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र से सामने आए। राज्य के निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. लोबसांग जम्पा ने बताया कि पूर्वोत्तर राज्य में कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 296 पर बनी हुई है, क्योंकि बीते 24 घंटे में इस संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है।

संख्या बढ़कर 27,175 हो गयी

अरुणाचल प्रदेश में फिलहाल 332 मरीज कोविड-19 का इलाज करा रहे हैं। राज्य के टीकाकरण अधिकारी (एसएसओ) डॉ. दिमोंग पाडुंग ने बताया कि अभी तक 16,23,402 लोगों ने कोविड-19 रोधी टीके की खुराक ले ली है। उधर, लद्दाख में 55 और लोगों के संक्रमित पाए जाने से रविवार को महामारी के कुल मामलों की संख्या 27,801 पर पहुंच गयी है। अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के 398 मरीज उपचाराधीन हैं, जिनमें से 325 मरीज लेह जिले में और 60 कारगिल जिले में हैं। संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 228 पर बनी हुई है। इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 27,175 हो गयी है।

लोगों की संख्या 9,833 हो गयी

वहीं, अंडमान और निकोबार में कोरोना वायरस से संक्रमण का केवल एक नया मामला आया है। इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 10,001 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में 23 और लोग संक्रमण से उबरे हैं, जिससे अब तक स्वस्थ हो चुके लोगों की संख्या 9,833 हो गयी है। केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के 39 मरीज उपचाराधीन हैं। पिछले 24 घंटे में किसी मरीज की मौत न होने के कारण मृतकों की संख्या 129 पर बनी हुई है। प्रदेश में अभी तक 6,06,824 लोगों ने टीके की खुराक ले ली है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article