PM Interaction program: PM मोदी के साथ इंटरेक्शन प्रोग्राम के लिए 12.4 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने कराया रजिस्ट्रेशन

नई दिल्ली। इस साल की बोर्ड परिक्षा में शामिल होने वाले स्टुडेंट्स के लिए आयोजित होने वाले कार्यक्रम “परिक्षा पे चर्चा” के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस आज खत्म हो जाएगी। प्रधानमंत्री के साथ होने वाले इस इंटरेक्शन प्रोग्राम में शामिल होने के इच्छुक स्टुडेंट्स आज आवेदन प्रक्रिया पूरी होने तक INNOVATEINDEA.MYGOV.IN के जरिए आवेदन कर सकते है।
परिक्षा के पहले लाइव इंटरैक्शन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2018 के बाद से हर साल बोर्ड परिक्षा में शामिल होने वाले स्टुडेंट से परिक्षा के पहले लाइव इंटरैक्शन करते रहे है। साल 2021 में यह आयोजन का चौथा संस्करण होगा। इस साल CBSE-10वी -12वी की बोर्ड परिक्षा 4 मई से 11 जुन तक आयोजित की जाएगी।
12.4 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन
इस कार्यक्रम के लिए अभी तक 12.4 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके है। इनमे 9.23 लाख स्टूडेंट्स “परिक्षा पे चर्चा” 2021 प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए किसी भी एक विषय पर अपनी प्रतिक्रिया प्रस्तुत कर सकते है। प्रतियोगिता के विजेताओं को सीधे कार्यक्रम में भाग लेने का मौका मिलेगा। इस साल कोरोना के कारण यह कार्यक्रम वर्चुअली मोड में आयोजित किया जाएगा।