Advertisment

चीन में की गई नए Bat Corona Virus की पहचान: COVID-19 की तरह ही जानवरों से इंसानों में संचार करने की रखता है क्षमता

coronavirus: चाइना में Covid19 की तरह ही नए बैट कोरोना वायरस की खोज की ग। ये वायरस भी जानवरों से इंसानों में संचार करने की क्षमता रखता है।

author-image
Vishalakshi Panthi
coronavirus

हाइलाइट्स

  • चाइना में नए कोरोना वायरस की पहचान की गई।
  • HKU5-CoV-2 वायरस संभावित रूप से जानवरों से इंसानों में संचारित होने की क्षमता रखता है। 
  • WHO ने महामारी की तैयारी के लिए उभरते पैथोजन्स की सूची में शामिल किया है।
Advertisment

Coronavirus: कोविड-19 के बाद से आज भी लोगों के मन में कोरोना वायरस को लेकर दहशत भरी हुई है। आज भी लोग साल 2020-21 में दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस की यादों से उबर नहीं पाए हैं। कोरोना वायरस के चलते दुनियाभर में लोगों ने अपने परिजनों को गंवा दिया था। ऐसे में अब नए कोरोना वायरस सामने आया है। 

चाइना में नए Bat Corona Virus की पहचान 

चीनी शोधकर्ताओं की टीम ने एक नए कोरोना वायरस, HKU5-CoV-2 की पहचान की है। ये संभावित रूप से जानवरों से इंसानों में संचारित होने की क्षमता रखता है। इस खोज ने भविष्य में फैलने वाली घटनाओं की संभावना के बारे में चिंताएं बढ़ा दी हैं। यह वायरस SARS-CoV-2 के समान मानव रिसेप्टर का उपयोग करता है, जो कि कोविड-19 के लिए जिम्मेदार वायरस है। 

HKU5-CoV-2 को लेकर और भी ज्यादा शोध की जरूरत

shi zhengli

प्रसिद्ध वायरोलॉजिस्ट शी झेंगली के नेतृत्व में अध्ययन किया गया है। शी झेंगली को चमगादड़ के कोरोना वायरस पर व्यापक काम के लिए "बैटवूमन" के रूप में भी जाना जाता है। HKU5-CoV-2 के संभावित पशु-से-मानव संचार पर और ज्यादा शोध की आवश्यकता को रेखांकित करता है। मानव संक्रमण के संभावित खतरों के बावजूद, वायरस के इस पहलू को पूरी तरह से समझने के लिए और भी ज्यादा जांच करने की जरूरत है।

Advertisment

गुआंगज़ौ लैबोरेट्री, गुआंगज़ौ एकेडमी ऑफ साइंसेज, वुहान विश्वविद्यालय और वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के वैज्ञानिकों सहित रिसर्चर्स की एक टीम ने हाल ही में प्री-रिव्यू जर्नल सेल में अपने निष्कर्ष प्रकाशित किए हैं। 

ये भी पढ़ें-Menstrual Cup Stuck: वजाइना में मेंस्ट्रुअल कप फंस जाने पर ऐसे निकालें, नहीं होगी परेशानी, जानें इससे जुड़ी सारी जानकारी

नया वायरस मेरबेकोवायरस सबजेनस का हिस्सा

अध्ययन से पता चला कि नया खोजा गया वायरस मेरबेकोवायरस सबजेनस का हिस्सा है। इसमें मिडिल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (एमईआरएस) वायरस भी शामिल है। HKU5-CoV-2 वायरस HKU5 कोरोना वायरस का एक नया वंश है, जो शुरू में हांगकांग में जापानी पीपीस्ट्रेल चमगादड़ों में पाया गया था।

Advertisment

वायरस में ACE2 रिसेप्टर से जुड़ने की क्षमता 

ACE2: Targeting an important receptor in pathogenesis | CAS

शोध से यह भी पता चला कि HKU5-CoV-2 में मानव एंजियोटेंसिन-परिवर्तित एंजाइम (ACE2) रिसेप्टर से जुड़ने की क्षमता है। वही रिसेप्टर जो SARS-CoV-2 द्वारा मानव कोशिकाओं को संक्रमित करने के लिए उपयोग किया जाता है।

बैट वायरस HKU5-CoV-2 में फ्यूरिन क्लीवेज साइट

शोधकर्ताओं के मुताबिक, SARS-CoV-2 की तरह ही बैट वायरस HKU5-CoV-2 में फ्यूरिन क्लीवेज साइट होती है। ये कोशिकाओं की सतह पर स्थित ACE2 रिसेप्टर प्रोटीन के जरिए कोशिका में प्रवेश की सुविधा देती है। लैब परीक्षणों से पता चला कि HKU5-CoV-2 ने टेस्ट ट्यूब और सिम्युलेटेड मानव आंत और रेस्पिरेटरी मॉडल दोनों में ACE2 के हाई लेवल के साथ मानव कोशिकाओं को प्रभावी ढंग से संक्रमित किया।

ये भी पढ़ें-Cancer Prevention Tips: इन पांच चीजों को ज्यादा पकाने से बढ़ सकता है कैंसर का खतरा, ओवर कुक करने से करें बचाव

Advertisment

हालांकि, रिसर्चर्स ने नोट किया कि ह्यूमन ACE2 से जुड़ने में वायरस की दक्षता SARS-CoV-2 की तुलना में काफी कम है।

शोध में कहा गया है, "हम HKU5-CoV के एक विशिष्ट वंश (वंश 2) की खोज और अलगाव की रिपोर्ट करते हैं, जो न केवल बैट ACE2 बल्कि ह्यूमन ACE2 और विभिन्न स्तनधारी ACE2 ऑर्थोलॉग का भी उपयोग कर सकता है।" 

उभरते रोगजनकों की सूची में मेरबेकोवायरस को शामिल

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने महामारी की तैयारी के लिए उभरते रोगजनकों की अपनी सूची में मेरबेकोवायरस को शामिल किया है। कोविड-19 अनुसंधान में एक महत्वपूर्ण व्यक्ति शी झेंगली ने वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी को महामारी से जोड़ने के आरोपों का खंडन किया है। कोविड-19 का स्रोत अभी भी जांच के दायरे में है। कुछ शोधों से संकेत मिला है कि इसकी उत्पत्ति चमगादड़ों में हुई होगी और इंटरमीडियरी स्पीशीज़ के जरिए इंसानों में संचारित हुआ होगा।

Peanut Side Effects: मूंगफली से हो सकती हैं ये चार बीमारियां, जानें कैसे लिवर और किडनी होती है प्रभावित

peanut

Peanut Side Effects: सर्दियों में मूंगफली खाना किसे पसंद नहीं। मूंगफली पोषक तत्वों का भंडार मानी जाती है। मूंगफली जितनी स्वादिष्ट होती है, आपके शरीर के लिए उतनी ही फायदेमंद होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं मूंगफली खाने से स्वास्थ्य को कई नुकसान भी हो सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

COVID-19 Cases coronavirus covid-19 covid 19 news covid 19 china HKU5-CoV-2 animal-to-human transmission MERS covid like virus
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें