COVID-19 JN.1: देश में एक बार फिर कोरोना वायरस ने रफ्तार पकड़ ली है। कोविड-19 के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं और एक्टिव केस की संख्या अब 1000 के आंकड़े को पार कर गई है। केरल से लेकर दिल्ली तक, कई राज्यों में नए संक्रमित मरीजों की संख्या डराने लगी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में फिलहाल 1009 एक्टिव केस हैं। यह पहली बार है जब इस साल कोरोना के मामलों ने हजार का आंकड़ा पार किया है। आईए एम्स के पूर्व डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया से कोरोना की इस नई लहर के बारे में जानते हैं।
COVID-19 JN.1: AIIMS के पूर्व डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया से जाने क्या करें
एम्स के पूर्व डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने मीडिया को बातचीत में बताया कि Corona के वैरिएंट JN.1 को पहली बार अगस्त 2023 में देखा गया था, लेकिन समय के साथ ये एक डॉमिनेंट वैरिएंट हो गया है। इसमें कुछ म्यूटेशन हैं, जिससे ये ज्यादा इन्फेक्टिव है। ये बॉडी की इम्यूनिटी को एस्केप करके इंफेक्शन करता है।
इन्हें सावधानी बरतने की जरूरत
गुलेरिया ने बताया कि बुजुर्ग, जिन्हें डायबिटीज है, हार्ट की प्रॉब्लम है या ऐसी दवाईयों पर हैं जिससे इम्यूनिटी कम हो जाती है, उनमें ज्यादा संभव है कि इंफेक्शन हो सकता है। ऐसे लोगों को ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है।
क्या करें
- बुजुर्ग ज्यादा भीड़भाड़ वाले इलाके में जाएं तो मास्क जरूर लगाएं।
- दो गज की दूरी और हाथ धोने वाले नियमों का पालन करें।
COVID-19 JN.1: दिल्ली में बढ़े मामले, केरल सबसे प्रभावित
दिल्ली में भी हालात चौंकाने वाले हैं, जहां 100 से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए हैं। राज्यों की बात करें तो केरल सबसे ज्यादा प्रभावित है, जहां कोरोना के 430 एक्टिव मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद महाराष्ट्र में 209, दिल्ली में 104 और कर्नाटक में 47 सक्रिय केस मौजूद हैं।
इन राज्यों में स्वास्थ्य विभाग की टीमें निगरानी और इलाज में जुटी हुई हैं। लोगों को भी सलाह दी जा रही है कि वे भीड़-भाड़ से बचें, मास्क का इस्तेमाल करें और सावधानी बरतते रहें।
मध्यप्रदेश में कोरोना ने दी दस्तक
देश में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इसी कड़ी में अब मध्य प्रदेश में भी संक्रमण ने दस्तक दे दी है। राज्य के इंदौर शहर में कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, इंदौर में जिन दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वे स्थानीय निवासी नहीं हैं, लेकिन उनकी जांच इंदौर में कराई गई थी। दोनों मरीजों के सैंपल JN.1 वेरिएंट की आशंका के चलते जांच के लिए भेजे गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम सतर्क हो गई है और जरूरी निगरानी की जा रही है। वहीं प्रशासन की ओर से भी हालात पर नजर रखी जा रही है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
पश्चिम बंगाल में कोरोना के चार नए मामले, एक्टिव केस बढ़कर 11 हुए
पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के चार और नए मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जिन मरीजों में संक्रमण पाया गया है, उन्हें सांस संबंधी दिक्कतें हैं और उनका इलाज राज्य के सरकारी और निजी अस्पतालों में चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक, इनमें अधिकतर केस कोलकाता और उसके आस-पास के इलाकों से सामने आए हैं। गौरतलब है कि 19 मई तक राज्य में केवल एक सक्रिय मामला था, लेकिन अब मामलों में धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर नजर बनाए हुए है और जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Diabetes Diet Tips: ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करेंगी ये 6 चीजें, मॉर्निंग डाइट में कर सकते हैं शामिल
Diabetes Diet Chart: डायबिटीज ऐसी बीमारी है जो एक बार हो जाए तो पूरी जिंदगी साथ रहती है, लेकिन सही खानपान और जीवनशैली से इसे काबू में रखा जा सकता है। खासकर सुबह का नाश्ता इसमें बहुत अहम भूमिका निभाता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..